Delhi NCR Pollution And Weather: 29 दिसंबर 2025 को एक बार फिर धुंध की हद्द पार हो गई है, हालांकि अब दिल्ली की धुंध में शीत लहर भी शुरू हो गई है। आपको बता दें, दिल्ली और नोएडा पर आज घनी धुंध और भयंकर प्रदूषण ने मिलकर अटैक किया है। इस साल ही कड़ाके की ठंड ने भी लोगों की परेशानी बढ़ाई है। इस SMOG, जो घने कोहरे और प्रदूषण का मिश्रण है, के कारण विजिबिलिटी कम होने से ट्रेनों और हवाई उड़ानों पर असर पड़ा, जिस वजह से लोगों को ठंड में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर ठिठुरना पड़ रहा है, क्योंकि करीब 200 फ्लाइट लेट हैं, वहीं कई ट्रेनों भी अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं। IMD ने बारिश का अलर्ट दिया है।
Due to fog conditions across parts of Northern India, flight operations at select airports may be impacted, leading to possible delays.
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) December 29, 2025
Passengers are advised to stay updated through official airline communication channels, allow additional time for airport arrival and check-in…
दिल्ली और दिल्ली से सटे इलाकों में ज़ीरो विज़बिलिटी के कारण IGI एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की। इस एडवाइजरी में लोगों को सलाह दी गई कि वे फ्लाइट पकड़ने के लिए स्टेट्स चेक करके ही घर से निकलें। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर ILS-3 के नियम लागू कर दिए गए हैं, जिसके तहत 50 मीटर से कम विजिबिलिटी होने पर न फ्लाइट लैंड करेगी, न ही टेकऑफ करती है। सिविल एविएशन मिनिस्टरी ने भी एक एडवाइजरी जारी करते हुए कुछ एयरलाइंस के नंबर जारी किए हैं।
#WATCH | Delhi | Visibility in the national capital is affected as a layer of toxic smog engulfs the city. CPCB claims that the AQI in the area is at '459', categorised as 'Severe'.
— ANI (@ANI) December 29, 2025
(Visuals from Akshardham) pic.twitter.com/NsrgOMk87C
बता दें कि दिल्ली में धुंध-ठंड के साथ भयंकर प्रदूषण भी फैला हुआ है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज दिल्ली के 25 इलाके रेड जोन में हैं। इन इलाकों में AQI 400 से ज्यादा है।दिल्ली का AQI 400, नोएडा का 446, ग्रेटर नोएडा का 434 और गुरुग्राम का AQI 445 है। वहीं विवेक विहार में 460, आनंद विहार में 459, रोहिणी में 445, वजीरपुर में 444, नेहरू नगर में 444, सोनिया विहार में 442 AQI रिकॉर्ड हुआ है।
जहांगीरपुरी में 439, शादीपुर में 437, पटपड़गंज में 432, अशोक विहार में 430, करनी सिंह शूटिंग रेंज में 430, पंजाबी बाग में 427, सिरीफोर्ट में 426, चांदनी चौक में 426, DTU दिल्ली में 417, मुंडका में 416, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 414, बवाना में 412, ओखला में 411, दिलशाद गार्डन में 409, नॉर्थ कैंपस DU में 407, नरेला में 404, ITO चौक पर 402, बुराड़ी क्रॉसिंग पर 401 और मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में 401 AQI है।
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) December 28, 2025