चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कहते हैं इतिहास अपने को दोहराता है...

November 15, 2025
chirag paswan

Bihar: 6 और 11 नवम्बर को हुए मतदान में कल 14 नवम्बर को एनडीए-बीजेपी मिलकर बिहार में अपनी सरकार बना रही है, अभी के लिए मुख्यमंत्रि की कुर्सी पर कौन बैठेगा इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन नीतीश कुमार, बीजेपी को लगातार बधाइयाँ मिल रही है।

आपको बता दें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 19 सीटें हासिल करने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस की।

संबंधित खबरें

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात कर उन्हें जीत की बधाई दी है। साथ ही, इस पर भी चर्चा की है कि आने वाले दिनों में गठबंधन और सरकार की क्या रूपरेखा रहेगी।

प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, "पार्टी ने संघर्ष के कई दौर देखे. 2009 और 2010 का एक ऐसा दौर आया, जब 2009 के लोकसभा चुनाव में रामविलास पासवान खुद भी चुनाव नहीं जीत पाए थे। वो पार्टी का एक कठिन समय था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 2014 में शानदार वापसी की।"

"कहते हैं इतिहास अपने को दोहराता है। 2020 के आसपास मेरे सामने ऐसे ही परिस्थिति आई, जब कई दलों ने पार्टी की समाप्ति की भी घोषणा कर दी और इसके बाद 2021 में जिन उतार-चढ़ाव से पार्टी गुज़री...2022 आते-आते कहीं न कहीं ये मान लिया गया था कि लोक जनशक्ति पार्टी और चिराग पासवान समाप्त हैं, पर मेरी रगों में भी मेरे नेता, मेरे पिता रामविलास पासवान का खून है।"

पिछले वर्ष के 2024 लोकसभा चुनाव का ज़िक्र करते हुए चिराग पासवान ने कहा, "2024 में गठबंधन ने अपना विश्वास जताते हुए एक सांसद वाली पार्टी को पांच लोकसभा की सीटें दीं लड़ने के लिए और पांचों सीटें हमने जीतीं।"

चिराग पासवान गठबंधन का शुक्रिया अदा करते हुए कहते हैं, "विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन ने विश्वास जताकर हमें 29 सीटें देने का काम किया और 29 में भी ऐसी सीटें दीं जिस पर गठबंधन का विश्वास था कि ये कठिन सीटें हैं, इन्हें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ही जीत कर ला सकती है।"

चिराग पासवान का कहना है कि उनकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलस) उस मुक़ाम तक पहुँच गई, जहां उनके पिता रामविलस ने सोच था।∎

बिहार चुनाव रिजल्ट

EN