दानापुर से CM योगी का ऐलान: ‘जीतेगी NDA…’, ‘बिहार चुनाव में मिलेगा माता ‘जानकी’ का आशीर्वाद’

October 16, 2025
cm yogi

Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने अपना चुनावी शंखनाद कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दानापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “बिहार में वर्षों तक जंगलराज और परिवारवाद का बोलबाला रहा, अब जनता विकास चाहती है।”
योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण की शुरुआत “भारत माता की जय” के नारे से की और कहा कि “बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी।” उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि “पिछले 20 वर्षों में उन्होंने राज्य को विकास के मार्ग पर अग्रसर किया है।”
यहाँ जानिए योगी आदित्यनाथ के भाषण की 5 बड़ी बातें

सबसे ज़्यादा पढ़ी गई

  1. RJD कांग्रेस की गोद में:
    योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाली राजद, आज खुद कांग्रेस की झोली में जा गिरी है। एनडीए की सरकार बनते ही कांग्रेस और राजद के भ्रष्टाचार और अपराध पर कड़ा नियंत्रण होगा।

  2. माफिया का सफाया:
    योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार ने माफियाओं और गुंडों को ‘जहन्नुम की यात्रा’ पर भेज दिया। उन्होंने कहा कि “एक समय यूपी में राजद जैसे अपराधी ही हावी थे, लेकिन आज बुलडोजर ने सबको शांत कर दिया।”

  3. राम मंदिर के बाद जानकी मंदिर:
    सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बाद अब बिहार में माता जानकी मंदिर का निर्माण एनडीए सरकार की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा, “लोग पूछते थे कि राम मंदिर बनेगा या नहीं — हमने दिखा दिया। अब बारी बिहार की है।”

  4. बिहार के विकास में नीतीश कुमार की भूमिका:
    योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दो दशकों में बिहार के विकास की मजबूत नींव रखी है। उन्होंने 1990 से 2005 तक के दौर को “घोटालों का युग” बताया और कहा कि “चारा घोटाला इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। कांग्रेस और राजद की राजनीति हमेशा परिवारवाद पर आधारित रही है।”

  5. अयोध्या से बिहार का धार्मिक संबंध:
    योगी ने बताया कि अयोध्या से बिहार के सीतामढ़ी के लिए पहली बार सीधी कनेक्टिविटी शुरू की गई है। इसे ‘राम-जानकी मार्ग’ नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह मार्ग उत्तर प्रदेश और बिहार के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करेगा, जिससे दोनों राज्यों के लोग अब आसानी से श्रीराम और माता जानकी के मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे। ∎

EN