प्रशांत किशोर ने लगाए सम्राट चौधरी पर सात हत्याओं के गंभीर लगाया आरोप

September 29, 2025
Prashant kishor and samrath chaudhary

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल गरमाता जा रहा है, कोई पार्टी मुफ़्त के समान दे रही है तो कोई सीधे सीधे स्कीम निकाल कर पैसे दे रही हैं। चुनाव की घोषणा से पहले यहां की सियासत का तापमान बढ़ता जा रहा है। जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के भ्रष्ट मंत्रियों को लेकर एक बार फिर कई खुलासे किए हैं। प्रशांत किशोर ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए उनपर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि सम्राट चौधरी हत्या के आरोपी हैं। वह कुशवाहा समाज के 7 लोगों की हत्या के अभियुक्त हैं। नीतीश सरकार जल्द से जल्द उनको गिरफ्तार कराए नहीं तो हमलोगों राज्यपाल के पास जाएंगे।

सम्राट चौधरी पर लगाए आरोप

सम्राट चौधरी ने अपने बयान में कहा, ‘तारापुर में 1995 में 7 लोगों की हत्या हुई और वो सभी कुशवाहा जाति के थे। ये बिहार में जाति की राजनीति करने वाले लोगों के लिए सबक होना चाहिए। सम्राट चौधरी कहते हैं कि मैं कुशवाहा हूं, 7 लोगों की जिनकी हत्या के अभियुक्त राकेश कुमार उर्फ सम्राट कुमार मौर्य उर्फ सम्राट चौधरी तारापुर केस नंबर 44/1995 में सात लोगों की हत्या हुई और उसमें ये अभियुक्त हैं और चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट को 24-04-1995 को इन्होंने जो डाक्यूमेंट सबमिट किया बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का एक एडमिट कार्ड, उसमें बताया गया कि एक स्कूल से एडमिट कार्ड में उनका नाम सम्राट च्रंद मौर्य है। पिता का नाम सकुनी चौधरी। डेट ऑफ बर्थ 01-05-1981 और रिजल्ट फेल, नंबर आया 268, कैटेगरी-प्राइवेट…।’

ये सुप्रीम कोर्ट में जमा किया गया डॉक्यूमेंट हैं जो खुद सम्राट चौधरी ने दिया है। जिसमें ये बताया गया है इनका डेट ऑफ बर्थ 1981 है उसके हिसाब से 1995 में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने नाबलिग होने के नाम पर इनको वहां से राहत दी। इनको जेल से निकाला गया क्योंकि ये 15 साल के थे और कानूनन 18 साल से कम उम्र के बच्चे को अभियुक्त के तौर पर जेल में नहीं रखा जा सकता है।

हत्या के आरोपी हैं

प्रशांत किशोर ने कहते हैं कि वे वर्तमान में उपमुख्यमंत्री जो की एक संवैधानिक पद है, अगर वे इस पद को नहीं छोड़ते तो राज्यपाल के पास जाकर कार्रवाई की मांग करूंगा। प्रशांत किशोर का कहना है कि उनके ऊपर सात हत्या के आरोपी हैं, जन सुराज चाहती है कि उन्हें पद से हटाया जाए। हमारी पार्टी कल प्रधानमंत्री को पत्र लिखेगी कि ऐसे व्यक्ति को पद से हटाया जाए।

EN