बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे हाल ही में राजस्थान के जयपुर स्थित प्रसिद्ध काले हनुमान जी मंदिर पहुंचीं और वहां पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा,
"So much to be grateful for"
तस्वीरों में अनन्या भारतीय पारंपरिक परिधान में नजर आईं और माथे पर तिलक भी लगाए हुए थीं। फैंस उनकी इस धार्मिक यात्रा और आध्यात्मिक भाव को खूब सराह रहे हैं।
काले हनुमान जी मंदिर जयपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु आकर पूजा करते हैं। यह मंदिर अपनी विशेष मूर्ति के कारण जाना जाता है, जिसमें भगवान हनुमान काले रंग में विराजमान हैं।
अनन्या पांडे इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं, और इस धार्मिक यात्रा को उन्होंने "शांति और कृतज्ञता" का प्रतीक बताया।
Peace, Prayers & a heart full of Gratitude! — #AnanyaPanday seeks blessings at a temple. 🌸 pic.twitter.com/dfmFFzD5NX
— Box Office Income (@BOIncome) July 23, 2025