बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने प्रतिबंधित अवामी लीग की भारत में गतिविधियों को लेकर एक बयान जारी किया है।
बयान में कहा गया है कि अवामी लीग की भारतीय धरती पर गतिविधियां भारत-बांग्लादेश की दोस्ती, बहुस्तरीय सहयोग और दोनों देशों के लोगों के बीच भरोसे और सम्मान को जोख़िम में डालती हैं।
बयान में कहा गया है, "दिल्ली और कोलकाता में प्रतिबंधित राजनीतिक दल बांग्लादेश अवामी लीग के दफ़्तर खोले जाने की रिपोर्ट्स पर बांग्लादेश सरकार का ध्यान गया है।"
Activities by the banned BANGLADESH AWAMI LEAGUE on Indian soil risks long-term friendship and multifarious engagements between #Bangladesh & #India as also mutual trust and respect between two (🇧🇩-🇮🇳) #people। pic।twitter।com/nzVqKaajNE
— Ministry of Foreign Affairs (@BDMOFA) August 20, 2025
बयान में यह भी कहा गया, "भारतीय धरती पर रह रहे बांग्लादेशी नागरिक अगर बांग्लादेश के ख़िलाफ़ कोई राजनीतिक गतिविधि करते हैं, ख़ासकर प्रतिबंधित दल के नेता या कार्यकर्ता, और दफ़्तर खोलते हैं, तो यह बांग्लादेश के लोगों और सरकार का सीधा अपमान है।"
बांग्लादेश ने भारत से तत्काल कार्रवाई की अपील की है। बयान के मुताबिक, "बांग्लादेश सरकार भारत सरकार से अनुरोध करती है कि किसी भी बांग्लादेशी नागरिक को भारतीय धरती से 'बांग्लादेश विरोधी' गतिविधियां करने की इजाज़त न दी जाए, ना ही ऐसी गतिविधियों को कोई समर्थन दिया जाए, और भारतीय धरती पर अवामी लीग के किसी भी राजनीतिक दफ़्तर को तुरंत बंद कराया जाए।"∎