केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी का कहना है कि उनकी पार्टी को कम से कम इतनी सीटें मिलनी चाहिए ताकि उसे मान्यता प्राप्त हो सके।
उन्होंने काह हम (सेक्युलर) पार्टी बिहार की एनडीए सरकार का हिस्सा है, और हमारे वर्तमान में उसके चार विधायक हैं।
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का एलान हो गया है, लेकिन अब तक दोनों ही दलों ने सीट शेयरिंग को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में जीतन राम मांझी ने बोला, “लोकसभा में हमें 2–3 सीटें और राज्यसभा में एक सीट मिलने की बात थी, लेकिन वह मिला नहीं।"
VIDEO | Delhi: Union Minister and Hindustani Awam Morcha (Secular) founder Jitan Ram Manjhi says, "We are seeking an adequate number of seats (in Bihar elections) to get Hindustani Awam Morcha recognised."
— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/r6eoyHGuhN
उन्होंने कहा, “हमने किसी से कोई शिकायत नहीं की, चुनाव लड़ा, उसमें जीते और यहां तक पहुंचे।”
साथ ही जीतन मांझी का कहना है कि उनकी पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) को अब तक मान्यता नहीं मिली है।
उन्होंने कहा, “जहां तक विधानसभा की बात है, हमारी पार्टी को मान्यता प्राप्त नहीं हुई है। इसके लायक हमें सीटें मिलें ताकि हम मान्यता प्राप्त कर सकें।"
साथ ही उन्होंने बताया कि सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है।
इससे पहले उन्होंने रामधारी सिंह दिनकर की कविता सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट की, जिसे सीट शेयरिंग से जोड़कर देखा जा रहा है।
“हो न्याय अगर तो आधा दो,
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) October 8, 2025
यदि उसमें भी कोई बाधा हो,
तो दे दो केवल 15 ग्राम,
रखो अपनी धरती तमाम,
HAM वही ख़ुशी से खाएंगें,
परिजन पे असी ना उठाएँगे”