पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी आनंद बोस ने बोल कि राज्य में बीजेपी के नेताओं पर हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
राज्यपाल ने कहा, "जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों- सांसद और विधायक पर हमला कायरतापूर्ण और चौंकाने वाला है। यह लोकतंत्र में कभी नहीं होना चाहिए था।"
#WATCH | Siliguri: West Bengal Governor C.V. Ananda Bose says, "The attack on the elected representatives of the people, MP and MLA, is dastardly shocking and benumbing, something which never should have happened in a democracy...This cannot be allowed to continue in an… pic.twitter.com/nLMsUzPGeZ
— ANI (@ANI) October 7, 2025
उन्होंने कहा, "बंगाल जैसे राज्य में ऐसा नहीं होना चाहिए था। यह बहुत चौंकाने वाली बात है कि यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ। पुलिस का काम है कि वह संविधान और क़ानून का शासन बनाए रखे। लेकिन वे अपनी ज़िम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं।"
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, "यह एक बहुत ही दुखद स्थिति है। दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि 24 घंटे के भीतर दोषी पकड़े जाएं। वरना गंभीर कार्रवाई की जाएगी।"
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के विधायक शंकर घोष ने सोमवार को आरोप लगाया था कि वह उत्तर बंगाल के नागराकाटा में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उन पर और मालदा (उत्तर) के सांसद खगेन मुर्मू पर भीड़ ने हमला कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में क़ानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया, तो वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन पर मामले के 'राजनीतिकरण' का आरोप लगाया।