स्वच्छता में फिर छाया इंदौर: लगातार आठवीं बार बना नंबर वन शहर

July 17, 2025
स्वच्छता में फिर छाया इंदौर: लगातार आठवीं बार बना नंबर वन शहर

केंद्र सरकार द्वारा आयोजित वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण के ताज़ा नतीजों में इंदौर ने एक बार फिर अपना परचम लहराते हुए लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव हासिल किया है। इस सूची में गुजरात का सूरत दूसरे और महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा।

President Droupadi Murmu gave away the awards to the winners at an event held in New Delhi on Thursday.(Youtube/DD News)

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के ये परिणाम गुरुवार, 17 जुलाई को नई दिल्ली में घोषित किए गए। इस अवसर पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेता शहरों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित रहे।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में नोएडा को सर्वोच्च स्थान मिला, जबकि चंडीगढ़ और मैसूर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

EN