738 दिन के बाद आज इसराइली बंधकों पहुचेंगे अपने घर

October 13, 2025
hamas captive

फ़लस्तीनी न्यूज एजेंसी शेहाब के मुताबिक हमास ने इसराइल के बंधकों की सूची जारी की है वहीं दूसरी  तरफ, इसराइल सेना ने कहा है कि हमास उत्तरी ग़ज़ा पट्टी में इसराइली बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपेगा। बंधकों को वापस लाने के लिए रेड क्रॉस के अधिकारी गए हुए हैं।

इसराइली वायुसेना की मानें तो, छोड़े गए बंधकों को लाने के लिए दो हैलीकॉप्टर नियुक्त किए गए है।

इसराइली की और से इन बंधकों के वापस आने पर इसराइल की ओर से एक किट दी जाएगी। सूचना के अनुसार इस किट में इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू का लिखा पत्र भी होगा।

इसराइली मीडिया के मुताबिक़, इसराइली सरकार के मंत्रियों ने रविवार रात रिहा होने वाले फ़लस्तीनी क़ैदियों की सूची को मंज़ूरी दी। हारेत्ज़ के मुताबिक़, कुल 1718 फ़लस्तीनी क़ैदियों और ग़ज़ा के बंधकों को रिहा किया जाना है।

इस पत्र में लिखा है, "इसराइल के सभी लोगों की तरफ़ से आपका स्वागत है! हम आपका इंतज़ार कर रहे थे।"

 संबंधित खबरें

बताया गया है कि इस किट में लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन, टैबलेट और कपड़े भी होंगे।

इसराइल के डिफेन्स फोर्स की ओर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट किया "दै आर कमिंग होम"।

फ़लस्तीनी न्यूज़ एजेंसी शेहाब के मुताबिक़ हमास ने इसराइल के उन 20 बंधकों की सूची जारी की है, जिन्हें वह रिहा करने वाला है।

सूची में दिए गए नाम स्पष्ट तौर पर उन 20 बंधकों की सूची से मेल खाते हैं जिनके बारे में माना जाता है कि वे अभी ज़िंदा हैं।

उधर, इसराइल ने भी रिहा होने वाले फ़लस्तीनी क़ैदियों के नामों पर मंज़ूरी दे दी है।

सोमवार सुबह से ही बड़ी तादाद में इसराइल के लोग बंधकों की रिहाई के लिए तेल अवीव में इकट्ठा हुए हैं।∎

EN