चार पत्रकार समेत इसराइली हमले से 15 की मौत, ग़ज़ा अधिकारियों का बयान

August 25, 2025
चार पत्रकार समेत इसराइली हमले से 15 की मौत, ग़ज़ा अधिकारियों का बयान

ग़ज़ा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में एक अस्पताल पर इसराइली हमले में कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की ख़बर है, इनमें अंतरराष्ट्रीय मीडिया से जुड़े चार पत्रकार भी शामिल हैं।

रॉयटर्स ने कहा कि उसके एक कैमरामैन की मौत नासेर अस्पताल पर हमले में हुई। बाक़ी तीन पत्रकारों के अल जज़ीरा, एसोसिएटेड प्रेस और एनबीसी से जुड़े होने की रिपोर्ट है। हमास की तरफ़ से संचालित सिविल डिफ़ेंस ने कहा कि शुरुआती हमले में कई लोग मारे गए और जब बचावकर्मी मौके पर पहुँचे तो दूसरे हमले में और लोग मारे गए।

इसराइली सेना और प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस पर फिलहाल प्रतिक्रिया देने से इनकार किया। फ़ुटेज में ग़ज़ा के दक्षिणी हिस्से के मुख्य अस्पताल से धुआँ उठता हुआ दिखाई दे रहा है।

एक वीडियो में जब एक डॉक्टर पत्रकारों को ख़ून से सने कपड़े दिखा रहा था, उसी समय एक और हमला हुआ। रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने कहा कि उनका कैमरामैन हुसाम अल-मसरी मारे गए लोगों में शामिल थे। बाक़ी तीन के नाम मोहम्मद सलामेह (अल जज़ीरा), मरियम अबू दका (एसोसिएटेड प्रेस) और फ़ोटोग्राफ़र मुआथ अबू ताहा (अमेरिकी टीवी नेटवर्क एनबीसी) बताए गए हैं।∎

EN