जयराम रमेश बोले, 'जीएसटी का मसीहा बताना शुरू कर दिया।'

September 22, 2025
जयराम रमेश

GST 2.0 आने पर सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

उन्होंने कहना है कि जब पिछली सरकार ने जीएसटी की बाड़ की थी तब केवल गुजरात के एक मुख्यमंत्री थे जिन्होंने इस गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स (जीएसटी) का विरोध किया था।

जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "2006 से 2014 तक, आठ सालों तक सिर्फ़ एक मुख्यमंत्री वर्तमान के प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी का विरोध किया और वही मुख्यमंत्री 2014 में प्रधानमंत्री बने। फिर उन्होंने पलटी मारते हुए 2017 में खुद को जीएसटी का मसीहा बताना शुरू कर दिया।"

जयराम रमेश का कहना है, "जीएसटी जुलाई 2017 में पहली बार लागू हुआ। उसी समय राहुल गांधी और कांग्रेस ने इसे गब्बर सिंह टैक्स कहा था। यह न अच्छा है और न आसान। हमें पता था कि यह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए नोटबंदी के बाद दूसरा झटका साबित होगा। सरकार ने आठ साल तक हमारी बात नहीं मानी और सुधार नहीं किए।"

देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था, "नवरात्रि के पहले दिन सूर्योदय के साथ ही देश आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक और बड़ा क़दम उठा रहा है। कल यानी 22 सितंबर को नवरात्रि के पहले दिन नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार लागू होंगे।" प्रधानमंत्री ने कहा कि "बचत बढ़ने और खरीद आसान होने से गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, महिलाएं, व्यापारी और उद्यमी सभी को बड़ा लाभ होगा।"∎

EN