बिहार चुनाव के चलते कई विधायकों को पसंद की सीट मिल रही है, इसी क्रम में एक खबर आ रही है कि जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के एक विधायक गोपाल मंडल विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
गोपाल मंडल गोपालपुर से विधायक हैं। उनका कहना है कि जब तक उन्हें टिकट का आश्वासन नहीं मिल जाता वह धरने पर ही बैठे रहेंगे।
समाचार एजेंसी पीटीआई से गोपाल मंडल ने कहा कि वह टिकट के लिए इंतज़ार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि उन्हें टिकट दिया जाएगा या नहीं।
VIDEO | Patna: JD(U) MLA from Gopalpur Gopal Mandal sits on a protest outside CM Nitish Kumar’s residence at 1 Anne Marg with his supporters. He says,
— Press Trust of India (@PTI_News) October 14, 2025
“I came here to meet the Chief Minister and will remain seated until I meet him and be assured about getting the ticket (for… pic.twitter.com/j4WB3OeKC8
जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार उनसे नाराज़ हैं? इस पर गोपाल मंडल ने कहा, "नाराज़ नहीं हैं।"
बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है। इसके नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।
एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति के मुताबिक़, जेडीयू और बीजेपी दोनों ही 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि एलजेपी (रामविलास) 29 सीटों पर, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा छह-छह सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है।∎