राष्ट्रीय जनता पार्टी (आरजेडी) के नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न के बाद जारी हुई लिस्ट में उनका नाम नहीं है।
मामले पर तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए कहा, "मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा? ये चुनाव आयोग का एप्लिकेशन है और मैंने इसमें अपने ईपीआईसी नंबर डाला है।"
#WATCH | Patna, Bihar: "My name is not there in the electoral roll. How will I contest the elections?" asks RJD leader Tejashwi Yadav, as his EPIC number is unable to fetch his name in the electoral roll. pic.twitter.com/eF2VkeNIRw
— ANI (@ANI) August 2, 2025
तेजस्वी यादव इसके बाद एप्लिकेशन में अपनी निजी जानकारियां डालते हुए दिखाई देते हैं और मीडिया को भी इसकी जानकारी देते हैं।
ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा क्षेत्र में किया बड़ा एलान
इसके बाद एक बड़ी स्क्रीन पर लिखकर आता है- एरर। नो रिकॉर्ड फ़ाउंड।
तेजस्वी यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और चुनाव आयोग से स्पष्टीकरण मांगना चाहिए।
हालांकि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जो एसआईआर के ड्राफ़्ट जारी किया गया है कि इसमें पटना ज़िले के 181- दीघा विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर वोटर के तौर पर तेजस्वी यादव का नाम मौजूद है।∎