पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा है कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच जारी बातचीत अब पूरी तरह रुक चुकी है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल तुर्की से खाली हाथ वापस लौट रहा है, क्योंकि किसी भी नए दौर की वार्ता की न तो योजना है और न ही कोई उम्मीद।
कुछ समय पहले ही ख़्वाजा आसिफ़ ने भारत-अफगानिस्तान को लेकर अपने बयान में कहा, “बातचीत का अंतरराष्ट्रीय सिद्धांत यही है कि हर बात लिखित रूप में दर्ज की जानी चाहिए। अब मध्यस्थ भी पीछे हट गए हैं। अगर उन्हें किसी प्रगति की उम्मीद होती, तो हमारा प्रतिनिधिमंडल खाली हाथ वापस नहीं लौटता। यह इस बात का संकेत है कि मध्यस्थों को भी अब अफ़ग़ान पक्ष से कोई उम्मीद नहीं है।”
इसी क्रम में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर से भड़काने वाला बयान दिया, कहा कि, उनका देश पाकिस्तान टू-फ्रंट वॉर (दो मोर्चों पर युद्ध) के लिए तैयार है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की आर्मी पूर्वी सीमा पर भारत से और पश्चिमी सीमा पर अफगानिस्तान से युद्ध करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
आसिफ का ये बेहूदा बयान इस्लामाबाद में हुए एक आत्मघाती विस्फोट के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें पाकिस्तान के 12 लोगों की मौत हुई थी। आपको बता दें कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।
इस विस्फोट की वजह से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक बार फिर तालिबान शासन का तनाव बढ़ता दिखाई दे रहा है। इस्लामाबाद की ओर से काबुल पर टीटीपी को पनाह देने का आरोप लगाया है, जबकि अफगानिस्तान इस आरोप से इनकार करता रहा है।
इससे पहले ख्वाजा आसिफ ने दिल्ली ब्लास्ट की घटना को लेकर कहा था कि यह तो बस ‘गैस सिलेंडर विस्फोट’ था। उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि वह इस घटना का ‘राजनीतिक फायदा उठाने’ की कोशिश कर रहा है।∎
NDA
INDIA
JSP
OTHERS