RJD नेता तेजस्वी यादव का आरोप है कि केंद्र सरकार 130वां संविधान संशोधन बिल मंत्रियों को 'ब्लैकमेल' करने के लिए ला रही है।
आपको बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में 130वां संविधान संशोधन बिल, 2025 पेश किया है।
इस बिल में केंद्र और राज्य के उन मंत्रियों को हटाने का प्रावधान है, जो भ्रष्टाचार या गंभीर अपराध के मामले में कम से कम 30 दिनों के लिए हिरासत में लिए जाएं या गिरफ़्तार किए जाएं।
इस बिल को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, "(केंद्र सरकार) ये (बिल) नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के लिए ला रही है। इन लोगों का यही काम है, ब्लैकमेल करो। ईडी के केस में अगर पीएमएलए एक्ट लग जाए, तो जल्दी बेल नहीं हो सकती। ये सब टॉर्चर करने का काम कर रहे हैं।"
#WATCH | On the bill for the removal of the PM, CMs, and ministers held on serious criminal charges, RJD leader Tejashwi Yadav says, "They are bringing this for Nitish Kumar and Chandrababu Naidu। They have only one job - to blackmail। If PMLA is slapped in ED cases, there can be… pic।twitter।com/tLCGm79lW7
— ANI (@ANI) August 21, 2025
कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की ओर से बिहार में चल रही 'वोटर अधिकार यात्रा' के दूसरे चरण पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस यात्रा में 'लोगों का समर्थन' मिल रहा है।
उन्होंने कहा, "बिहार की जनता जागरूक जनता है और अपने अधिकार को वो जानती है। जिस हिसाब से वोटर अधिकार यात्रा चल रही है। लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है और ये ऐतिहासिक यात्रा हो रही है।"
VIDEO | Patna, Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) on second phase of Voter Adhikar Yatra, says, "People of Bihar are aware about their rights। We are getting full support from people during the Voter Adhikar Yatra। This is a historic yatra।।। BJP and Election… pic।twitter।com/TVKfcdSdYM
— Press Trust of India (@PTI_News) August 21, 2025
"बीजेपी और चुनाव आयोग के लोगों का पर्दाफाश हुआ है। आने वाले दिनों में बिहार की जनता मौजूदा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी।"
बिहार में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने 17 अगस्त से 'वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत की है, जो 16 दिनों तक चलेगी।