The Family Man, पूरी सीरीज़ को भारतीय दर्शक बहुत पसंद करते आ रहे है, अभी तक के बीते दो सीजन में श्रीकांत तिवारी की भूमिका में मनोज बाजपेई ने कमाल का प्रदर्शन किया ही है, साथ ही इस सीजन में भी अपने अंदाज से जलवे दिखाए हैं, आपको बता दें की उनके साथ के जयदीप अहलावत और बड़े ऐक्टर-एक्टर्स दिखेंगे।
The Family Man 3 में श्रीकांत तिवारी के किरदार में अपने फर्ज को निभाने के लिए एक बार फिर से मनोज बाजपेई ने कमर कस ली है। The Family Man 3 का निर्देशन राज एंड डीके, सुमन कुमार और तुषार सेथ ने किया है। इस वेब-सीरीज में मनोज बाजपेई के अलावा, जयदीप अहलावत, निम्रत कौर, प्रियामणि, शारिब हाशमी, श्रेया धनवंतरी, हरमन सिंघा, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, दर्शन कुमार, सीमा बिस्वास, गुल पनाग, विपिन शर्मा, जुगल हंसराज, आदित्य श्रीवास्तव और पॉलिन कबक अहम किरदार में हैं।
Just finished Family Man Season 3… and honestly, that ending didn’t sit right with me. 🥲
— Pavan kulkarni (@Pavankulkarniii) November 20, 2025
After all the build-up, I expected something more solid. Not satisfied with how it wrapped up. #FamilyMan3 #FamilyManSeason3 pic.twitter.com/AdwejAQbRn
The Family Man 3 की कहानी की शुरूआत बस अड्डे पर हुई ब्लॉस्ट से होती है। तो इधर श्रीकांत अपने परिवार के साथ नए घर में शिफ्ट हो चुके हैं। तिवारी अपने गृहप्रवेश की पूजा करते हुए नजर आते हैं। तो वहीं जोया, मिलिंद की मृत्यु के बाद एक बार फिर से एजेंट के रूप में काम करने के लिए तैयार हो जाती हैं। दूसरी ओर बेहतरीन ऐक्टर जयदीप अहलावत रूकमा भाई के किरदार में हैं। जैसे जयदीप अपनी सीरीज़ में नॉर्थईस्ट पहुँचे थे, वैसे ही इस सीरीज़ में भी अब इस बार श्रीकांत मिशन के लिए नार्थइस्ट अपनी टीम के साथ पहुँचे हैं। तो वहीं देश में हुए हमले की वजह से सरकार के ऊपर विपक्ष द्वारा लगातार सवाल उठाया जा रहा है। जिसके फलस्ववरूप सरकार 62 चाइनीज एप्प बैन कर देती है। फ़िर श्रीकांत टीम के साथ नागालैण्ड पहुँच जाते हैं। जहाँ उनकी मुलाकात सालीन से होती है। जहाँ से शुरूआत होती है इस मिशन की श्रीकांत, कुलकर्णी के साथ जाते हैं, जहाँ पर उनकी मुलाकात पुराने एजेंट से होती है। जो अपने बारे में बताते हैं। उस एजेंट का नाम डेविड है, वह श्रीकांत और उनकी पत्नी के बारे में बात करते हैं। डेविड का पोता वहाँ आता है और उसे शांति प्रस्तावना पर साइन करने से मना करता है। NIA पर भरोसा करने से मना करता है। इस के बाद डेविड और उनके पोते के बीच एक अलग जंग छिड़ जाती है। शांति समझौते के लिए मीटिंग पर जाते समय श्रीकांत, डेविड और कुलकर्णी पर हमला हो जाता है। जिसमें डेविड की मौत हो जाती है। श्रीकांत और कुलकर्णी के पीछे रूकमा और उसके साथी लग जाते हैं। और श्रीकांत की गाड़ी में बम लगा देते हैं, जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो जाते हैं और कुलकर्णी को जान से मार देते हैं। लेकिन श्रीकांत रूकमा का चेहरा देख लेता है, श्रीकांत के साथ क्या होता है अब आगे क्या होगा इसके बारे में जानने के लिए आपको पूरी वेब सीरीज देखनी होगी।
हर बार की तरह इस बार भी The Family Man 3 के माध्यम से डीके और राज ने दर्शकों को नाखुश नहीं किया है। कहानी के साथ ही साथ अन्य स्टार्स की एक्टिंग भी लाजवाब है।∎