अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि उन्होंने अपनी टैरिफ़ और व्यापार की नीति की मदद से भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाया है।
भारत पाकिस्तान संघर्ष रोकने की बात ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउट में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। पत्रकारों ने सवाल किया गया था कि 'क्या आप टैरिफ़ को लेकर अपना रुख़ बदलेंगे?'
ट्रंप ने कहा, "अगर मेरे पास टैरिफ़ की ताक़त नहीं होती तो सात में से कम से कम चार युद्ध हो रहे होते। मैंने टैरिफ़ का इस्तेमाल युद्ध रोकने के लिए किया।"
VIDEO | Washington: US President Donald Trump (@POTUS) says, "If I didn't have the power of tariffs, you would have at least four of the seven wars raging. I use tariffs to stop wars. If you look at India and Pakistan... they were ready to go at it. Seven planes were shot down.… pic.twitter.com/KENlRI6X2Q
— Press Trust of India (@PTI_News) October 7, 2025
उन्होंने कहा, "अगर भारत और पाकिस्तान को देखें तो वे इसके (युद्ध के) लिए तैयार थे। सात लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे। वे इसके लिए तैयार थे और वे न्यूक्लियर पावर हैं।"
ट्रंप ने कहा, "मैंने उनसे जो भी कहा वह बहुत प्रभावी था और वे रुक गए। जो कुछ भी कहा वह टैरिफ़ और ट्रेड से जुड़ा था।"
इससे पहले भी राष्ट्रपति ट्रंप कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने की बातें कर चुके हैं। वहीं भारत की और से उनके दावों को खारिज किया गया है। भारत का कहना है कि भारत और पाकिस्तान का मामला द्विपक्षीय है।∎