राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश को ख़त लिखकर बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अपने एक्स अकाउंट पर भी ये ख़त शेयर किया है।
उन्होंने पोस्ट किया, "राज्यसभा के माननीय उप सभापति को मेरा ख़त, जिसमें स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू (एसआईआर) पर तुरंत चर्चा की मांग की गई है।"
My letter to the Hon’ble Deputy Chairman, Rajya Sabha, seeking an urgent discussion on SIR। Sharing excerpts of the same —
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 6, 2025
“The Special Intensive Review of the electoral rolls is being undertaken by the Election Commission of India first in Bihar and to be taken up in West… pic।twitter।com/YyX5Ruv2C1
खड़गे ने लिखा, "चुनाव आयोग की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया सबसे पहले बिहार में शुरू की गई है। ये प्रक्रिया इसके बाद पश्चिम बंगाल, असम और अन्य राज्यों में भी शुरू की जाएगी। विपक्ष के सांसद मौजूदा सत्र के पहले दिन से ही सदन में इस पर चर्चा की मांग कर रहे रहे हैं।"
उन्होंने लिखा, "इसलिए, मैं अपनी ओर से और राज्यसभा में विपक्षी दलों की ओर से आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर तुरंत चर्चा की मंज़ूरी दी जाए, जो करोड़ों मतदाताओं, विशेषकर समाज के कमज़ोर वर्गों के लोगों के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है।"