Ghaziabad: वैशाली का सबसे बड़ा एवं भव्य शिव महापुराण महोत्सव Update 5 अगस्त 2025

August 05, 2025
Ghaziabad: वैशाली का सबसे बड़ा एवं भव्य शिव महापुराण महोत्सव Update 5 अगस्त 2025

श्री शिवमहापुराण महोत्सव 2025 ( 2 अगस्त से 10 अगस्त ) वैशाली गाजियाबाद, Vaishali Ghaziabad News:

गाजियाबाद, वैशाली: गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-5 स्थित प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर, जिसे 'भंडारे वाला मंदिर' के नाम से भी जाना जाता है, में एक विशाल और दिव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। यह धार्मिक अनुष्ठान शनिवार, 2 अगस्त 2025 से शुरू होकर शनिवार यानि 9 अगस्त 2025 को इस कार्यक्रम का समापन होगा।

श्री शिवमहापुराण महोत्सव 2025 ( 2 अगस्त से 10 अगस्त ) वैशाली गाजियाबाद, Vaishali Ghaziabad News:

108 कलश युक्त भव्य श्री शिव परिवार शोभा यात्रा 2 अगस्त: सुबह 9 बजे से 12 बजे तक
सवा लाख पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक पूजन प्रतिदिन: सुबह 7 बजे से 12 बजे 
9 दिवसीय उत्कृष्ट श्री शिव महापुराण कथा 2 अगस्त से 9 अगस्त: सायं 3 बजे से 7 बजे तक
महा भोग सेवा कार्य विशाल भंडारा प्रतिदिन: दोपहर 12 बजे एवं सायं 8 बजे
सप्त कुण्डीय यज्ञ 10 अगस्त: प्रातः 9 बजे से

श्रावण मास में वैशाली गाजियाबाद के निवासियों के द्वारा श्री गौरी शंकर मंदिर, वैशाली गाजियाबाद में आयोजित भव्य श्री शिवमहापुराण महोत्सव 2025 की अमृत गंगा धारा निरंतर बहती जा रही है । आज 4 अगस्त दिन सोमवार की शुरुआत वृहद रुद्राभिषेक से हुई ,कुल 13 परिवारों ने भाग लिया। वैदिक गुरुकुल वैशाली के शिशुओं ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर सबको आश्चर्यचकित किया ।

श्री ज्ञानेंद्र जी, प्रमुख गौसेवक के द्वारा हिंदुओं से गौ आधारित उत्पाद का सेवन करने एवं यूरिया, केमिकल, पेस्टीसाइड युक्त भोजन से परिवार को बचाने का आवाहन किया । प्रमुख समाजसेवी श्री महेश गोयल जी एवं श्रीमती पूनम गोयल जी ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया एवं समाज को हिन्दू रक्षा एवं सनातन सेवा की प्रेरणा दी।∎

EN