IND vs SA live match update: दूसरे मैच का टॉस अफ्रीका ने जीत कर, भारत को बल्लेबाजी दी

December 03, 2025
india vs south africa match odi today

बीते दिन भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज़ खेली जिसमें भारतीय टीम की बहुत आलोचना हुई, टीम के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर, सिलेक्टर अजित अगरकर की भी खूब आलोचना सुनने को मिली। उस पर गौतम की प्रतिक्रिया भी आई, उन्होंने याद दिलाया की एक फॉर्मैट के खराब होने से किसी भी व्यक्ति की नकारात्मक आलोचना करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हो रही एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे-ODI) सीरीज का आज दूसरा मैच हैं जो आज दुपहर 1:30 से शुरू होगा। बता दें कि पिछला मैच भारत ने 17 रन से जीत कर अपने कब्जे में कर लिया था। आज के मैच के बाद इस सीरीज़ का अगला मैच 6 दिसंबर को होगा। भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच तीन मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) सिरीज़ का दूसरा मुक़ाबला रायपुर में खेला जा रहा है।

दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। भारत की ओर से इस मैच में केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं।

रांची में खेले गए सिरीज़ के पहले मुक़ाबले में भारतीय टीम ने 17 रन से जीत दर्ज की थी।

इस दौरान विराट कोहली की दमदार शतकीय पारी ने पूरा माहौल बदल दिया था, जहां उन्होंने 120 गेंदों पर 135 रन बनाए थे।

EN