आज (29 अक्टूबर) से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक दूसरे फॉर्मैट- t20 की सिरीज़ की शुरुआत होने जा रही है, यह सिरीज़ पांच टी20 मैचों की सिरीज़ शुरू हो रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मैच कैनबरा में होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ( 29 अक्टूबर) से पांच टी20 मैचों की सिरीज़ शुरू हो चुकी है, मगर 5 ओवर के मैच के बाद ही मौसमी गढ़बड़ी के कारण पावरप्ले खत्म होने के एक ओवर पहले ही मैच रोकना पड़ा।
भारत फिलहाल 43-1/5 के स्कोर के साथ खड़ा है, जहां अभिषेक शर्मा की पारी पर टीम डेविड के कैच ने विराम लगाया है।
क्योंकि भारत को वनडे सिरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी है, अब भारत पे ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा दबाव रहेगा की वे इस पूरी श्रंखला को जीतें। हालांकि भारत का ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टी-20 में रिकॉर्ड अच्छा रहा है।
संबंधित खबरें
अभी तक हुए काईं मैचों के आंकड़ों के को देखें तो भारत का ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टी-20 में रिकॉर्ड अच्छा रहा है। दोनों के बीच अब तक 32 टी-20 मुक़ाबले हुए हैं। जिनमे से 20 मैच भारत ने जीते हैं और 11 ऑस्ट्रेलिया ने। एक मैच बेनतीजा रहा है।
फिलहाल अब मौसम की खराबी के कारण मैच को 20 ओवर की जगह 18 ओवर में तबलदील कर दिया, साथ ही जो पावरप्ले अभी तक 6 ओवर का था वो केवल 5.2 ओवर का रह गया।
अब देखना ये है की भारत अब किस अप्रोच के साथ मैच में आगे बढ़त है, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी किस तरह बचाव करेंगे!∎