IndiavsPak match क्रिकेट मैच पर जताई संजय राउत ने आपत्ति, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

August 23, 2025
IndiavsPak match क्रिकेट मैच पर जताई संजय राउत ने आपत्ति, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच कराने के फै़सले का विरोध किया है।

संजय राउत ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि जब पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 'ऑपरेशन सिंदूर' जारी है और 'आतंकवाद' से देश को अब भी ख़तरा है, तो पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना क्या मारे गए भारतीयों और उनके परिवारों और सेना का अपमान नहीं है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए अपने पत्र में उन्होंने पीएम के अलावा अमित शाह और बीसीसीआई को टैग किया और लिखा, "एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को खेल मंत्रालय का हरी झंडी देना भारत के लोगों के लिए दुख की बात है। ये स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की इजाज़त के बिना ये संभव नहीं था।"

उन्होंने प्रधानमंत्री से कई सवाल किए हैं। उन्होंने पूछा है, "आपने कहा था कि 'खून और पानी साथ नहीं बह सकते', तो फिर खून और क्रिकेट कैसे साथ बह सकते हैं?"

साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, "क्या पाकिस्तान के साथ मैच न खेलने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्यापार रोकने की धमकी दी है?"

आगे उन्होंने लिखा, "पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना सिर्फ सैनिकों के बलिदान का अपमान नहीं है, बल्कि हिंदुत्व और देशभक्ति की भावनाओं का भी अपमान है। ये मैच दुबई में होने वाले हैं, अगर ये मैच महाराष्ट्र में होते, तो बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना इन्हें रुकवा देती।"

asia cup 2025 schedule pdf by asiacup2025

गौरतलब है कि एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच होना है। ये मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

EN