शाओमी का इंडिपेंडेंट ब्रांड पोको नए साल पर अपने यूसर्स के लिए लेकर आ रहा है M का नया स्मार्टफोन, कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस फोन में 50 मेगा पिक्सल का एआई वाला स्मार्टफोन 8 जनवरी को भारत में लॉन्च हो रहा है। यह फोन 7.35mm स्लीक होगा। हालांकि इसमें सिर्फ 5520 एमएएच की बैटरी मिलने जा रही है जो आजकल देखे जा रहे 7 हजार एमएएच की बैटरी के ट्रेंड से कम है। कहा जाता है कि इस फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 3 चिपसेट से पावर्ड किया जाएगा।

पोको कंपनी की तरफ से ये बताया गया है कि ये फोन 8 जनवरी को दुपहर 12 बजे flipkart पे लाइव होगा। पोको ने Poco M8 5G के डिजाइन को फ्लिपकार्ट पर बनी माइक्रोसाइट के जरिए टीज किया है। सोशल मीडिया पर दिखाई दिए फोन के प्रमोशन वीडियो से पता चलता है कि इसमें डुअल टोन वाला रियर कैमरा पैनल मिलेगा। यह फोन मैट और वीगन लेदर फिनिश में आएगा।
बताया जा रहा है की इस फोन का वजन केवल 178g रहेगा, साथ ही इस फोन का मेल कैमरा 50 मेगा पिक्सल का है और फ्रन्ट 8 मेगा पिक्सल। कई बार टेक की दुनिया में ऐसा होता है, दो साझा कॉम्पनियाँ आपस में अपने फोन को रिब्रांड करती है, हालांकि कॉम्पनियाँ चाहती नहीं है कि लोग उनके बारे में ऐसा कहें। इससे बिक्री में गिरावट आती है। ऐसे करने के कई कारण होते हैं, इससे नए फोन लॉन्च करके आप मार्केट में बने रह सकते हैं, साथ ही जितनी धनराशि नए फीचर्स को ईजाद करने या अपडेट करने में लगते अब उससे आधे में मार्केटिंग करके प्रॉफ़िट कमाया जा सकता है। साथ ही आज के जमाने में जब हर महीने नए मोबाईल फोन आ रहे हैं तो मार्केट में बने रहने जरूरी है, वरना नोकिया जैसे पीछे खदेड़ दिया जाओगे।
बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन में 6.77 इंच की अमोलेड डिस्प्ले दे रहे है, जो कि 8 जनवरी को ही पूरी तरह पता चलेगा, अमोलेड के साथ साथ ही 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ ही 3200 निट्स की ब्राइट्निस के साथ आएगा। इस फोन में कॉर्नींग गोरिल्ला क्लास 7 लगा है, ऐसा बताया गया है, यह फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 चिपसेट से पावर्ड होने की उम्मीद है जिसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज होगा।
इसकी बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 18 वॉट की रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Poco M8 5G के प्राइस अभी सस्पेंस हैं। यह देखा जाना बाकी है कि फोन को किस कीमत में लॉन्च किया जाता है।
ऊपर दी गई अधिकतर जानकारी 91mobile से ली गई हैं व अनुमानित हैं, ultranewstv इसकी पुष्टि नहीं करता