Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण श्री अमरनाथ यात्रा को बुधवार, 30 जुलाई 2025 को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।
कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने जानकारी दी कि आज सुबह से लगातार भारी बारिश के कारण बालटाल और नुनवान/चंदनवारी दोनों मार्गों से यात्रा को अनुमति नहीं दी गई है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
Shri Amarnathji Yatra has been suspended today from both Pahalgam and Baltal base camps due to heavy continuous rains since early morning. So far, over 3.93 lakh pilgrims have paid obeisance at the Holy Cave Shrine during the Shri Amarnathji Yatra 2025: I&PR Jammu and Kashmir pic.twitter.com/nf5cOGAkPt
— ANI (@ANI) July 30, 2025
अब तक 3.93 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। गुरुवार को भगवती नगर आधार शिविर से यात्रा स्थगित रहेगी।
डीआईपीआर ने कहा, "यात्रा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि 31 जुलाई, 2025 को भगवती नगर जम्मू से आधार शिविर बालटाल और नुनवान की ओर किसी भी काफिले की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।"∎