स्कूल टीचर बनी विनर ऑफ ट्रेंड! 'ठुमक ठुमक' गाने पर मैडम जी ने स्टूडेंट्स के साथ बनाई Reel

September 12, 2025
instagram reel, students and their teacher

‘ठुमक ठुमक’ गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे सिंगर नेहा भसीन ने गाया है। लोगों को इंटरनेट पर ये गाना इतना पसंद आ रहा है कि हर कोई इस गाने पर रील बना रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इस गाने पर एक रील इतना वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है।

इंस्टाग्राम पर एक स्कूल टीचर का बहुत प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूल की टीचर अपने स्टूडेंट्स के साथ ‘ठुमक ठुमक’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और इसमें बच्चों की मासूमियत और मस्ती ने सबका दिल जीत लिया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karma Doma (@karmadoma_15)

वीडियो की शुरुआत एक क्लासरूम से होती है, जहां एक टीचर अकेले ही ‘ठुमक ठुमक’ गाने पर डांस कर रही होती हैं। यह देखकर लग रहा होता है कि यह एक सिंपल वीडियो है, लेकिन तभी कुछ मजेदार होता है। वीडियो में सारे बच्चे मासूमियत से अपनी टीचर के पीछे पीछे नकल करते हुए इंस्टा पर लोगों का दिल जीत रहे हैं।

जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, छोटे-छोटे बच्चे एक-एक करके फ्रेम में आने लगते हैं और अपनी टीचर के पीछे ठुमक-ठुमक करते हुए लाइन में लग जाते हैं। सभी स्टूडेंट्स मिलकर उसी गाने की धुन पर सिंक में नाचते हैं। बच्चों के चेहरों पर हंसी, थिरकते कदम, और उनके जोश ने वीडियो को और भी खास बना दिया।∎

EN