दिवाली को बीते अभी 10 दिन ही हुए हैं और दिल्ली का हाल बताए नहीं बन रहा है, हर दनी दिल्ली के प्रदूषण का स्तर और खराब होता जा रहा है, दिल्ली सरकार द्वारा बढ़ते वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया और आदेश दिया है।

जैसे-जैसे दिल्ली में ठंड बढ़ रही है वैसे ही दिल्ली की हवा और जहरीली होती जा रही है। दिल्ली में हवा की क्वालिटी आए दिन गिरती जा रही है और वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। 4 दिन से दिल्ली में स्मॉग की ऐसी मोटी चादर बिछी है कि सूरज तक के दर्शन नहीं हुए। आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 294 रिकॉर्ड हुआ है, जो खराब कैटेगरी का है।
दिल्ली के सबसे ज्यादा प्रदूषित इलकों में चांदनी चौक, जहांगीरपुरी, ITO चौक, नरेला, आरके पुरम, रोहिणी आदि हैं। हालातों को देखते हुए जहां दिल्ली में ग्रैप-2 के नियम लागू हैं, वहीं एक नवंबर से BS4 वाहनों की एंट्री भी बैन हो गई है।
#WATCH | Delhi: The AQI at the AIIMS and the surrounding areas is recorded at 291 in the 'Poor' category as per the CPCB. pic.twitter.com/4yUKDOEIM8
— ANI (@ANI) November 1, 2025
डॉक्टर्स की सलाह है कि जो भी हार्ट, और लंग्स से जुड़ी बीमारियों की शिकायत रखते हैं वे 6-8 हफ्ते दिल्ली से बाहर रहें, वरना यह उनकी सेहत पर दीर्घकाल में असर डालेगा लोगों से वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार से सहयोग करने की अपील की गई है और मास्क लगाकर निकलने की सलाह है।
दिल्ली और इससे सटे नोएडा में वायु प्रदूषण का बुरा हाल है, वहीं सुबह-शाम हल्की धुंध छा रही है, लेकिन स्मॉग के कारण ठंड महसूस नहीं हो रही। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ है। बीते दिन अधिकतम तापमान 30.7 और न्यूनतम तापमान 21.6 रिकॉर्ड हुआ, जिसे चलते लोगों को उमस महसूस हुई। वहीं 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी दिशा से आने वाली हवाएं भी चलीं।
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) October 31, 2025
IMD की रिपोर्ट के अनुसार, 3 नवंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिससे हिमालयी जोन प्रभावित होगा। ऐसे में पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश होने की उम्मीद है। इसके असर से 4 नवंबर को दिल्ली में हल्के बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होने की संभावना है। उसके बाद सुबह-शाम कोहरा छाने का अनुमान है, जिससे ठंड पड़ेगी। इसके अलावा आज एक नवंबर से 6 नवंबर तक आसमान साफ रहेगा और सुबह-शाम कोहरा छाएगा।
#WATCH | Delhi: To control the deteriorating air quality in Delhi-NCR, the Commission for Air Quality Management (CAQM) has banned the entry of all BS-III and below standard commercial goods vehicles that are not registered in Delhi from November 1
— ANI (@ANI) November 1, 2025
Dharmveer Kaushik, Sub… pic.twitter.com/3w3BcfXdh2
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राजधानी में आज से BS-3 पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर बैन लागू कर दिया गया है। दिल्ली में वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। इसके मद्देनजर CAQM यानी कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने सख्ती दिखाई है। आज से दिल्ली की सड़कों पर BS-3 पेट्रोल और डीजल गाड़ियां नहीं चलेंगी।
नोएडा मे करीब 1 लाख 37 हजार और गाजियाबाद से करीब पौने 2 लाख वाहन ऐसे हैं, जो आज से दिल्ली मे प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसके लिए दिल्ली के 23 नाकों पर रात 12 बजे से चेकिंग की जा रही है। सरकार ने अपील की है कि गाड़ी कम चलाएं, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें, ताकि दिल्ली में साफ हवा में फिर से सांस ली जा सके।∎