दिल्ली के सबसे प्रदूषित इलाके कौन से हैं ? डॉक्टर्स का कहना है, हर्ट और लंग्स के मरीज इस समय दिल्ली में न रहें

November 01, 2025
AQI chart, Delhi

दिवाली को बीते अभी 10 दिन ही हुए हैं और दिल्ली का हाल बताए नहीं बन रहा है, हर दनी दिल्ली के प्रदूषण का स्तर और खराब होता जा रहा है, दिल्ली सरकार द्वारा बढ़ते वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया और आदेश दिया है।

जैसे-जैसे दिल्ली में ठंड बढ़ रही है वैसे ही दिल्ली की हवा और जहरीली होती जा रही है। दिल्ली में हवा की क्वालिटी आए दिन गिरती जा रही है और वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। 4 दिन से दिल्ली में स्मॉग की ऐसी मोटी चादर बिछी है कि सूरज तक के दर्शन नहीं हुए। आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 294 रिकॉर्ड हुआ है, जो खराब कैटेगरी का है।

दिल्ली के सबसे प्रदूषित इलाके कौन से हैं ?

दिल्ली के सबसे ज्यादा प्रदूषित इलकों में चांदनी चौक, जहांगीरपुरी, ITO चौक, नरेला, आरके पुरम, रोहिणी आदि हैं। हालातों को देखते हुए जहां दिल्ली में ग्रैप-2 के नियम लागू हैं, वहीं एक नवंबर से BS4 वाहनों की एंट्री भी बैन हो गई है।

डॉक्टर्स की सलाह है कि जो भी हार्ट, और लंग्स से जुड़ी बीमारियों की शिकायत रखते हैं वे 6-8 हफ्ते दिल्ली से बाहर रहें, वरना यह उनकी सेहत पर दीर्घकाल में असर डालेगा लोगों से वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार से सहयोग करने की अपील की गई है और मास्क लगाकर निकलने की सलाह है।

दिल्ली से सटे इलाकों का हाल?

दिल्ली और इससे सटे नोएडा में वायु प्रदूषण का बुरा हाल है, वहीं सुबह-शाम हल्की धुंध छा रही है, लेकिन स्मॉग के कारण ठंड महसूस नहीं हो रही। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ है। बीते दिन अधिकतम तापमान 30.7 और न्यूनतम तापमान 21.6 रिकॉर्ड हुआ, जिसे चलते लोगों को उमस महसूस हुई। वहीं 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी दिशा से आने वाली हवाएं भी चलीं।

कैसा रहेगा अगले 6 दिन दिल्ली का मौसम?

IMD की रिपोर्ट के अनुसार, 3 नवंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिससे हिमालयी जोन प्रभावित होगा। ऐसे में पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश होने की उम्मीद है। इसके असर से 4 नवंबर को दिल्ली में हल्के बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होने की संभावना है। उसके बाद सुबह-शाम कोहरा छाने का अनुमान है, जिससे ठंड पड़ेगी। इसके अलावा आज एक नवंबर से 6 नवंबर तक आसमान साफ रहेगा और सुबह-शाम कोहरा छाएगा।

दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर कौन से बड़े कदम उठाए?

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राजधानी में आज से BS-3 पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर बैन लागू कर दिया गया है। दिल्ली में वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। इसके मद्देनजर CAQM यानी कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने सख्ती दिखाई है। आज से दिल्ली की सड़कों पर BS-3 पेट्रोल और डीजल गाड़ियां नहीं चलेंगी।

नोएडा मे करीब 1 लाख 37 हजार और गाजियाबाद से करीब पौने 2 लाख वाहन ऐसे हैं, जो आज से दिल्ली मे प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसके लिए दिल्ली के 23 नाकों पर रात 12 बजे से चेकिंग की जा रही है। सरकार ने अपील की है कि गाड़ी कम चलाएं, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें, ताकि दिल्ली में साफ हवा में फिर से सांस ली जा सके।∎

EN