लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि 'एटम बम' के बाद अब 'हाइड्रोजन बम' आने वाला है.
बिहार के पटना में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान राहुल गांधी ने कहा, "महादेवपुरा में हमने एटम बम दिखाया था. बीजेपी वालों तैयार हो जाओ. हाइड्रोजन बम आ रहा है. आपकी जो वोट चोरी की सच्चाई है, वो पूरे देश को पता लगने जा रही है. हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी जी अपना चेहरा देश को नहीं दिखा पाएंगे."
राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने कहा कि उनका 'एटम बम' फुस्स हो गया है.
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "चुनाव में मतगणना को लेकर कर्नाटक में जो उनका एटम बम था वो तो फुस्स हो गया, वो दिवाली का एक छोटा पटाखा भी नहीं निकला और वो हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात कर रहे हैं. अभी तक तो दुनिया में भी हाइड्रोजन बम नहीं फूटा है."
आज राहुल गांधी ने कहा कि मैंने एटम बम फोड़ा है, अब हाइड्रोजन बम फोड़ूंगा।
— BJP LIVE (@BJPLive) September 1, 2025
चुनाव में मतगणना को लेकर कर्नाटक में जो उनका एटम बम था वो तो फुस्स हो गया, वो दिवाली का एक छोटा पटाखा भी नहीं निकला, और वो हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात कर रहे हैं। अभी तक तो दुनिया में भी हाइड्रोजन बम नहीं… pic.twitter.com/E8H5t8XAFQ
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा एक सितंबर को पटना में समाप्त हो रही है. इस यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को रोहतास ज़िले से हुई थी.