हाल ही में हरियाणा के एक आईपीएस वाई पूरन कुमार और एएसआई संदीप की दुखद मृत्यु को लेकर पुलिस मनोल से जुड़े सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस पर डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, "आज के समय में दो दुनिया हैं, एक सोशल मीडिया और एक असली दुनिया। असली दुनिया में कोई दिक्कत नहीं है। जो कुछ भी हो रहा था सोशल मीडिया पर हो रहा था।"
#WATCH | Panchkula | On cases of deaths of Haryana IPS Officer Y Puran Kumar and ASI Sandeep, Haryana DGP OP Singh says, "There are two worlds these days: social media and the real world. There is no problem in the real world. Whatever was happening was happening on social media.… pic.twitter.com/V5HGBlZDdj
— ANI (@ANI) October 21, 2025
उन्होंने कहा, "मुझे इस बात का बहुत दुख है कि हमारे दो साथी, जो 20-25 साल अभी देश की सेवा करते, वो नहीं रहे। हम पुलिस बल हैं, हमारी लड़ाई चलती रहती है। मनोबल कहां से टूटेगा? क्या हमारे पास यह विकल्प है कि मनोबल तोड़कर बैठ जाएं?"
ओपी सिंह ने बोला, "कोई मनोबल नहीं टूटा है। कुछ नहीं हुआ है। एक सोशल मीडिया की दुनिया है। उनका एक व्यापार है। वे लोगों को डराते रहते हैं, जिससे कि आप देखते रहो। जितना आप देखते हो उतनी तवज्जो मिलती है।"
7 अक्तूबर को आईपीएस वाई पूरन कुमार का शव चंडीगढ़ सेक्टर 11 स्थित उनके आवास पर मिला था। कथित सुसाइड नोट के मुताबिक़, पूरन कुमार ने पेशेवर यात्रा, ट्रांसफ़र, करियर और जाति के बारे में बार-बार शिकायतें की थीं।
आईपीएस वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार और जातिवाद का आरोप लगाकर एएसआई संदीप लाठर ने 14 अक्तूबर को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।∎