दिल्ली की खराब हवा का कारण है आम आदमी पार्टी, मंत्री मनजिंदर सिंह ने दिया बयान

October 21, 2025
मंत्री मनजिंदर सिंह

'आप' सरकार दिल्ली में हो या पंजाब में पलूशन को लेकर उस पर वार होना तय है, दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर आरोप लगाया है कि वह पंजाब में किसानों को पराली जलाने पर मजबूर कर रहे है।

मंत्री मनजिंदर सिंह ने सिरसा आज यानी 21 अक्टूबर (मंगलवार) को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर पराली जलने के कुछ वीडियो भी दिखाए जिनको दिखा कर यह दावा किया गया है कि आम आदमी पार्टी यह करवा रही है। उनका बयान आया कि, "मैं आपको दिखाना चाहता हूं कि कैसे आम आदमी पार्टी जानबूझकर पंजाब में किसानों को चेहरा ढककर पराली जलाने पर मजबूर कर रही है, ताकि इस पराली का असर दिल्ली पर हो।"

मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि "आप नेता अरविंद केजरीवाल ने दस साल मुख्यमंत्री रहते हुए पंजाब के किसानों को अपशब्द कहे। लेकिन अब सिर्फ़ सात महीनों में हमने एक ऐसी समस्या पर काम करना शुरू किया है जो पिछले 27 सालों से थी। अब इनके पेट में दर्द हो रहा है।"

संबंधित खबरें

दिवाली की अगली सुबह मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में हवा की क्वालिटी 'बहुत ख़राब' रही। AQI एकदम से बहुत खराब पर पहुँच चुका है, मंगलवार सवेरे राजधानी के कई इलाक़ों में धुंध देखी गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक़, कई जगहों पर हवा की गुणवत्ता का स्तर एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) पर 300 से अधिक दर्ज किया गया। 300 से 400 के बीच के एक्यूआई को 'बहुत ख़राब' श्रेणी माना जाता है।∎

EN