जानकारी के मुताबिक पहलवान विनेश फोगाट 2024 पेरिस ओलिम्पिक के तुरंत बाद ही सन्यास की घोषणा कर दी थी। लेकिन अब शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपने संन्यास को वापस लेने के फ़ैसले की जानकारी विनेश फोगाट ने दी।
इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वो 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक की तैयारी करेंगी।
पिछले साल जब वे अपनी वेट केटेगरी में ओवर-वेट पाई गई और अयोग्य घोषित हुई तब उन्होंने अपने सन्यास की घोषणा की।
इंस्टाग्राम पर विनेश फोगाट ने शुक्रवार को बताया में लिखा, 'लोग पूछते रहे कि क्या पेरिस ही अंत था। काफी लंबे समय तक, मेरे पास कोई जवाब नहीं था। मुझे मैट से दूर होने की ज़रूरत थी। दबाव से, उम्मीदों से, यहां तक कि अपनी खुद की महत्वाकांक्षाओं से भी दूर रहने की ज़रूरत थी। कई सालों में पहली बार, मैंने खुद को सच में सांस लेने दी।”
उन्होंने इस पोस्ट को एक्स पर भी साझा किया है। उन्होंने कहा कि मुझे अब भी यह खेल पसंद है। मैं अब भी मुकाबला करना चाहती हूं। उस खामोशी में मैंने वह चीज पाई जिसे मैं भूल चुकी थी, वो आग कभी बुझी ही नहीं। वह बस थकान और शोर के नीचे दब गई थी।"
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) December 12, 2025
विनेश और सोमवीर राठी का एक बेटा है। दोनों का पहला बच्चा है, उनका यह बच्चा इसी वर्ष जुलाई, 2025 में ही हुआ है।
विनेश ने लिखा, 'अनुशासन, दिनचर्या, लड़ाई… यह सब मेरे भीतर बसा है। चाहे मैं कितनी भी दूर चली गई, मेरा एक हिस्सा हमेशा मैट पर ही रहा। तो मैं यहां हूं...लॉस एंजिलिस ओलंपिक की तरफ़ फिर से कदम बढ़ाते हुए, एक ऐसे दिल के साथ जो बेख़ौफ़ है और एक ऐसी आत्मा के साथ जो झुकने से इनकार करती है। और इस बार, लॉस एंजेलिस ओलंपिक की राह पर मैं अकेली नहीं चल रही हूं....मेरा बेटा भी मेरी टीम में शामिल हो रहा है। मेरा सबसे बड़ा मोटिवेशन, मेरा छोटा चीयरलीडर।”
विनेश भारत की बेहतरीन पहलवान हैं, वे उन पहलवानों में से एक हैं जो भारत के लिए कॉमनवेल्थ में स्वर्ण पदक लाई हैं। तीन बार की ओलंपियन विनेश फोगाट के पास कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन स्वर्ण, वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक और एशियन गेम्स और एशियन चैंपियनशिप में एक-एक स्वर्ण पदक है