कोहली का कमबैक: चिन्नास्वामी में दर्शकों पर प्रतिबंध, सुरक्षा के चलते लिया गया बड़ा फैसला

December 23, 2025
virat kohli

 विराट कोहली विजय हज़ारे ट्रोपी खेलेंगे और फेन्स उन्हें लाइव देखेंगे ये सभी लोगों ने सोच था, मगर अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि मानजमेंट ग्रुप को लगता है कि वे विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे बड़े खिलाड़ियों के फैन बेस को संभालने में वो विफल हो सकते हैं। इस लिए मानजमेंट ने स्टेडियम में दोनों टीम बिना दर्शकों के खेलेंगे।

आपको बता दें कि विराट कोहली की 15 साल के लंबे इंतजार के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी हो रही है। वो 24 दिसंबर को दिल्ली के लिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं। कर्नाटक सरकार ने मैच से एक दिन पहले चौंकाने वाला कदम उठाते हुए स्टेडियम में फैंस की एंट्री को बैन कर दिया है। विराट खाली स्टेडियम में खेलेंगे।

विराट को स्टेडियम में जाकर खेलते हुए नहीं देख पाएंगे दर्शक

24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन दिल्ली का मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ होने वाला है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस मुकाबले का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने बता दिया है कि कोहली आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। पहले बताया जा रहा था कि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन ने दो स्टैंड खोलने का प्लान बनाया है, जिससे लगभग 2000-3000 लोग स्टेडियम में आ पाएंगे।

क्रिकइन्फो ने अब अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच नहीं कराने का प्लान बनाया है। रिपोर्ट में बताया गया कि हॉलिडे सीजन के बीच विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने आने वाले फैंस को संभालने में दिक्कत हो सकती है। वैसे भी चिन्नास्वामी स्टेडियम में सुरक्षा को लेकर समस्या रही है और सरकार किसी तरह का जोखिम अभी नहीं उठाना चाहती है। इसी कारण 24 दिसंबर को होने वाला मैच फैंस स्टेडियम में जाकर नहीं देख पाएंगे।

विराट कोहली का कमबैक मैच कैसे देख पाएंगे?

बेंगलुरु के फैंस भले ही स्टेडियम में जाकर ये मैच नहीं देख पाएंगे लेकिन वो घर बैठे टीवी पर मैच का आनंद उठा सकते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के चुनिंदा मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होंगे। ऐसे में विराट कोहली का आंध्र प्रदेश के खिलाफ मुकाबला भी स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर आएगा। इसके अलावा फैंस जियोहॉटस्टार पर भी इस मैच को स्ट्रीम कर सकते हैं।

क्यों ज़रूरी है डमेस्टिक क्रिकेट?

BCCI ने अपने 'सेंट्रली कॉन्ट्रैक्टेड' (Centrally Contracted) प्लेयर के लिए कुछ  नियमों को और सख्त किया है, उन्हीं में से एक नियम ये है की यदि आप बीसीसीआई के 'सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट' प्लेयर जो किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच में भागीदारी नहीं दे रहे हैं तो वे अन्तर्राज्य मैच खेलना अनिवार्य रहेगा।

यह नियम श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसी घटनाओं के बाद और सख्त कर दिया गया है। क्योंकि इसी के बाद BCCI ने खिलाड़ियों के 'नखरों' और 'IPL को घरेलू क्रिकेट से ऊपर रखने' की मानसिकता को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए।

ईशान किशन के मामले में बात यह थी कि, बीसीसीआई ने उन्हें घरेलू क्रिकेट (रणजी ट्रॉफी) में अपनी टीम झारखंड के लिए खेलने की सलाह दी। लेकिन ईशान ने रणजी खेलने के बजाय बड़ौदा में हार्दिक पांड्या के साथ IPL के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी। उन्होंने बोर्ड के निर्देशों को बार-बार नज़रअंदाज़ किया, जिससे चयनकर्ता और बोर्ड के अधिकारी नाराज हो गए।

श्रेयस के मामले में, बोर्ड ने उन्हें अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने को कहा। अय्यर ने दावा किया कि उन्हें 'पीठ में दर्द' है, लेकिन NCA (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) की रिपोर्ट में उन्हें फिट घोषित किया गया था। फिट होने के बावजूद वे घरेलू मैच में नहीं उतरे, जिसे बोर्ड ने 'मैच से बचने' की कोशिश माना।

मैच फिट्नस और लय

विराट कोहली रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी जो केवल एक फॉर्मैट खेल रहे उनके लिए ये नियम रखा गया है, जिससे उनकी फिटनस और लय बनी रहे, और जरूरी मैचों में फिट्नस और लय की समस्या ना आए।

मैच टाइम: नेट प्रैक्टिस और वास्तविक मैच में खेलने में बहुत अंतर होता है। विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए कोहली को मैच टाइम मिलता है ताकि वे बड़ी सीरीज (जैसे जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज) से पहले पूरी लय में रहें।

चयन के लिए दावेदारी

BCCI ने स्पष्ट संदेश दिया है कि "भारत के लिए खेलना है तो घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा।" रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के लिए भी यह संदेश है कि 2027 के वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए उन्हें लगातार सक्रिय और फिट रहना होगा।

EN