बिहार: पीएम मोदी को अपशब्द कहने पर मचा बवाल, भिड़े कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ता, चली लाठियां

August 29, 2025
PM modi, Bihar election 2025, Rahul gandhi, patna, congress, BJP

दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता को अपशब्द कहे जाने पर विवाद बढ़ गया है। एक तरफ जहां कई जगहों पर केस दर्ज करवाए गये हैं, तमाम नेताओं ने निंदा की है तो वहीं 29 अगस्त को पटना में जमकर बवाल हो रहा है। पटना में बीजेपी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस ऑफिस के पास पहुंच गए।\

बताया जा रहा है कि इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और जमकर कहासुनी,धक्कामुक्की हुई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच लाठी-डंडे से मारपीट भी हुई है, इसके साथ ही एक दूसरे पर पत्थर भी फेंके हैं। इसके बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि मैं कांग्रेस के नेताओं को चेतावनी देता हूं। आपने मां का अपमान किया है, एक-एक बिहार बेटा आपको इसका जवाब देगा। आपने प्रधानमंत्री का अपमान किया है, एक-एक भाजपा कार्यकर्ता इसका बदला लेगा। हम प्रदर्शन करने आए थे। शांतिपूर्ण प्रदर्शन था लेकिन कांग्रेस कार्यालय के अंदर से ईंट, पत्थर चलाए जा रहे हैं, हमें बंदूख दिखा रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता बंदूक और ईंट से नहीं डरते, हम मां के अपमान का बदला लेकर रहेंगे।∎

EN