रणबीर कपूर को आलिया भट्ट पर क्या हुआ मजाक पड़ा भारी, फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने आलिया से मांगी माफी

August 25, 2022
रणबीर कपूर को आलिया भट्ट पर क्या हुआ मजाक पड़ा भारी, फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने आलिया से मांगी माफी

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने हाल ही में आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी को लेकर आलिया का मजाक उड़ाया था. जिस
पर फैंस ने रणबीर कपूर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया था. रणबीर कपूर को इंस्टाग्राम पर उनकी
अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के सॉन्ग लोन इंस्टाग्राम पर एक लाइव इवेंट से जुड़े हुए थे. उसमें उनके साथ आलिया
भट्ट और ब्रह्मास्त्र कर्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी मौजूद थे. बातों ही बातों में रणबीर कपूर में आलिया भट्ट
की तरफ देखकर का कोई और भी फैलता जा रहा है. इसके बाद उन्होंने कहा एम जस्ट जोकिंग यही बात रणबीर
कपूर को काफी महंगी पड़ गई.

सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर को लोगों ने ट्रोल भी किया. रणबीर कपूर ने मजाक करने की आदत और बेरुखी
व्यवहार की वजह से यह पहली बार नहीं कई बार लोगों ने ट्रोल भी किया है. इसके बाद हाल ही में रणबीर कपूर
अपनी ब्रह्मा के प्रमोशन के दौरान आलिया से माफी भी मांगी.

रणबीर-आलिया आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्रत्त् पार्ट वन शिवा के सिलसिले में लाइव सेशन को संबोधित कर रहे थे।
आलिया ने कहा था, हम अच्छी तरह फिल्म का प्रचार करेंगे। हम फिल्म का प्रचार करने हर जगह जाएंगे। लेकिन
अभी हम इतना नहीं फैल सकते हैं, क्योंकि हमारा ध्यान कहीं और भी है। इस बीच रणबीर ने आलिया के बेबी बंप
की ओर इशारा करते हुए कहा कि क्योंकि अभी कोई और फैल रहा है। आलिया भी रणबीर के कमेंट पर हैरान रह
गई थीं। तब उन्होंने यह बात हंसी में टाल दी, लेकिन लोग कहां रणबीर को बख्शने वाले थे। उन्होंने रणबीर को
सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाई। रणबीर ने बुधवार को चेन्नई में ‘ब्रह्मास्त्रत्त्’ के प्रचार के दौरान माफी
मांग ली।

Eng