बिहार चुनाव: जेडीयू ने की दूसरी लिस्ट जारी, जाने कौन कौन है लिस्ट में शामिल

October 16, 2025
nitish kumar

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू ने अपने दूसरी लिस्ट जारी करते हुए 44 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

आपको बता दें कि पिछले दिन, बुधवार को ही जेडीयू ने अपनी पहली लिस्ट जारी की, जिसमें 57 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया था।

कुल मिल कर देखा जाए तो जेडीयू 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसमें की पार्टी ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

जेडीयू के 101 प्रत्याशियों में 4  मुस्लिम प्रत्याशी, 37 पिछड़ा वर्ग, 22 अति पिछड़ा, 22 सामान्य, 15 अनुसूचित जाति और एक अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशी हैं।

जेडीयू ने 13 महिलाओं को टिकट दिया है।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 12 अक्तूबर को सीट शेयरिंग की घोषणा की थी. बताया गया था कि बीजेपी 101, जेडीयू 101 और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

संबंधित खबरें

वहीं अन्य सहयोगी दल जैसे- जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी (सेक्युलर) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह-छह सीटें दी गई हैं। दोनों ही पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

बीजेपी भी तीन लिस्ट जारी कर अपने सभी 101 प्रत्याशियों के नाम का एलान कर चुकी है. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।

EN