मशहूर ऐक्टर सतीश शाह का निधन, ये हैं उनकी बेस्ट मूवीज

October 25, 2025
सतीश शाह

‘जाने भी दो यारों, ‘अल्बर्ट पिंटो, ‘कल हो ना हो, इन मूवीज को तो आपने देखा ही होगा, बल्कि आपने इन मूवीज का खूब मजा लिया होगा, लेकिन अफसोस कि इन  फ़िल्मों और टीवी के जाने-माने अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया है।
हमारी ग्राउन्ड टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि आज, 25 अक्तूबर को दोपहर ढाई बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 74 साल के थे।

आपको बता दें कि अभी कुछ महीने पहले सतीश शाह का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, इस ट्रांसप्लांट के बाद से उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी। आज उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वैसे तो सतीश शाह को आज उनके द्वारा किए गए कई शोज़ और फिल्म्स के लिए जाना जाता है, वे बहुत ही ज़्यादा फनी रोल किए हैं साथ ही उनका बहुत सारे रोल्स में से कुंदन शाह निर्देशित मशहूर फ़िल्म ‘जाने भी दो यारों’ (1983) में निभाए गए डी’मेलो, (एक म्युनिसिपल कमिश्नर) के किरदार के लिए याद किया जाता है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें

जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1978 में फ़िल्म ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तां’ से की थी। फ़िल्मों के साथ-साथ उन्होंने टीवी की दुनिया में भी कई लोकप्रिय धारावाहिकों में अहम भूमिकाएं निभाईं. इनमें दूरदर्शन का मशहूर शो ‘ये जो है ज़िंदगी’ ख़ास तौर पर उल्लेखनीय है.

इस सीरियल के 55 एपिसोड्स में सतीश शाह ने 55 अलग-अलग किरदार निभाए थे। यह शो कुंदन शाह और मंजुला सिन्हा ने निर्देशित किया था. इसके अलावा स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ उनका शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ भी बेहद लोकप्रिय हुआ, जिसमें वे रत्ना पाठक शाह के हंसोड़ पति की भूमिका में दिखे.

उन्होंने ‘फ़िल्मी चक्कर’, ‘घर जमाई’ और ‘ऑल द बेस्ट’ जैसे सफल टीवी शो में भी काम किया।

उनके द्वारा कीयए गई कुछ फिल्म्स में से कुछ फिल्म्स

फ़िल्मों में सतीश शाह के अभिनय की रेंज बहुत व्यापक रही।
‘जाने भी दो यारों’, ‘गमन’, ‘उमराव जान’, ‘अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है’, ‘शक्ति’, ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘पुराना मंदिर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘फ़ना’, ‘हमशकल्स’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी सैकड़ों फ़िल्मों में अभिनय कर अपनी अलग पहचान बनाई।

EN