Me At 21 ट्रेंड की दीवानगी #MeAt21

February 03, 2024
Me At 21 ट्रेंड की दीवानगी #MeAt21

सोशल मीडिया (Social Media) पर आये दिन नए-नए ट्रेंड, हैशटैग चलते ही रहते हैं। कभी 'मोये-मोये' तो कभी 'खट्टी टॉफी' का बुखार, कभी 'राम राम सारया ने' तो कभी 'शेर' का खुमार, नेटिजेन्स आये दिन इन ट्रेंड्स को काफी एन्जॉय करते हैं। ऐसा ही एक नया ट्रेंड सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (पूर्व नाम एक्स - Twitter / X), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर चल रहा है। ये है - #Me At 21 या 'मी एट 21'. इसमें नेटिजेन्स अपनी 21 साल की उम्र की तस्वीरें सोशल साइट्स पर शेयर कर रहे हैं। इस मुहिम में प्रख्यात अभिनेत्री काजोल ने भी भदीदारी दर्ज करवाई है।

करीना कपूर 'मी एट 21' ट्रेंड में शामिल हुईं, अशोका से शाहरुख खान के साथ शेयर की तस्वीर! #MeAt21

EN