रकुल प्रीत जन्मदिन विशेष -Rakul Preet Birthday Special-10 अक्टूबर

October 10, 2024
रकुल प्रीत जन्मदिन विशेष -Rakul Preet Birthday Special-10 अक्टूबर

Rakulpreet Birthday: बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री रकुल प्रीत अपना 33 वां जन्मदिन मना रही है, एक्टर्स ने बीती रात अपना जन्मदिन अपने बॉयफ्रेंड और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ सेलिब्रेट किया। रकुल और जैकी को बीती रात एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया, रकुल ने सिल्वर और ग्रे कलर का कॉस्ट्यूम पहना हुआ था और वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ काफी खुश दिख रही थी।

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

रकुलप्रीत एक इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल है, रकुल ने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग में अपने कदम रखे साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत रकुल ने तेलगु , तमिल और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड में भी अपनी एक अच्छी पहचान बना ली है।

रकुलप्रीत की बायोग्राफी

Born 10 October 1990
Birthplace New Delhi
Parents Kulvinder Singh (father), Rini Singh (mother)
Siblings Aman (brother)
Boyfriend Jackky bhagnani
Debut kannada film: gilli (2009)
Telugu film: Keratam (2013)
Tamil film: Thadaiyara Thaakka (2014)
Bollywood film Yaariyan (2014)
Awards Cinimaa awards (2014)
Best actress award
Pinkvilla style icons awards

निजी जिंदगी

रकुल का जन्म 10 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था, रकुल के पिता आर्मी में करनल थे। रकुल की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई और उन्होंने दिल्ली युनिवर्सिटी से अपना स्नातक पूरा किया। बचपन से ही रकुल को एक्ट्रेस बनने का शौक था। पढ़ाई के साथ ही उन्होंने 18 साल उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। इन सब के अलावा रकुल गोल्फ खिलाड़ी भी हैं, साथ ही वो नेशनल लेवल पर खेल चुकी हैं।

करियर

रकुल प्रीत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2009 में कन्नड़ फिल्म गिल्ली से की थी इसके बाद 2011 में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद रकुल को तेलुगू फिल्म में काम करने का मौका मिला इसके बाद इन्होंने सिद्धार्थ राजकुमार के साथ केरतम फिल्मे में काम किया, जोकि इनकी पहली तेलुगू फिल्म थी। जिसके बाद उन्होंने कई तेलुगू फिल्म में काम किया। रकुल को 2014 में बॉलीवुड फिल्म यारियां में मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला। रकुल प्रीत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का 61 वां फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला हैं।

संपत्ति

रकुल प्रीत एक विशाल बंगले की मालकिन है, उनके पास कई लग्जरी कारें है। रकुल के पास करोड़ों की संपत्ति है, एक रिपोर्ट के अनुसार रकुल की 2022 तक कुल संपत्ति करीब 45 करोड रुपए थी। रकुल मूवी के लिए लगभग 2 करोड़ फीस लेती हैं।

रकुल प्रीत | Happy Birthday Rakul Preet | 10 October
रकुल प्रीत | Happy Birthday Rakul Preet | 10 October
EN