आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के दफ़्तर ने बताया है कि श्रीकाकुलम ज़िले के वेंकटेश्वर मंदिर में मची भगदड़ में नौ श्रद्धालुओं की मौत हुई है, इसपर राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया में शोक जताते हुए राज्य सरकार से कुछ अपील की।
राजभवन के आधिकारिक एक्स अकाउंट में एक पोस्ट कर बताया गया, "आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नज़ीर ने शनिवार को श्रीकाकुलम ज़िले के काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भारी भीड़ के कारण हुई भगदड़ में नौ श्रद्धालुओं की मौत पर दुख और संवेदना व्यक्त की है।"
Governor of Andhra Pradesh Sri S. Abdul Nazeer expressed anguish and profound grief on the death of nine pilgrims in the stampede that took place in Sri Venkateswara Swamy temple at Kasibugga in Srikakulam district, on Saturday, due to heavy rush of pilgrims.
— governorap (@governorap) November 1, 2025
उन्होंने कहा, “पीड़ित परिजनों और घायल हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें हिम्मत मिलेगी और वे जल्द ठीक हो जाएंगे।”
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम ज़िले के कासीबुग्गा में स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को भगदड़ मचने से नौ लोगों की मौत हो गई है। पुलिसकर्मियों ने बीबीसी तेलुगु से इसकी पुष्टि की है।
इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भगदड़ की पुष्टि करते हुए कुछ श्रद्धालुओं की मौत की जानकारी दी थी।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, “कासीबुग्गा मंदिर में भगदड़ से हुई मौतों से दुखी हूं।”
Deeply saddened by the tragic loss of lives in the stampede at the Kashibugga Venkateswara Swamy Temple in Srikakulam, Andhra Pradesh.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 1, 2025
My heart goes out to the bereaved families and all those injured. I hope they find strength and recover soon.
I urge the Government of Andhra…
उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा घायलों को जल्द और उचित इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि यह घटना उस समय घटी जब एकादशी के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मंदिर में जुटे थे।∎