आज संविधान दिवस पर देश के प्रधानमंत्री और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संविधान दिवस पर भारतीय संविधान के प्रति सम्मान व्यक्त किया है।
सम्मान के साथ ही ममता बनर्जी ने एक्स पर एक लंबी पोस्ट में भारतीय संविधान को ‘भारत को आपस में जोड़ने वाला’ बताया।
उन्होंने लिखा, "अब, जब डेमोक्रेसी ख़तरे में है, जब सेक्युलरिज़्म ख़तरे में है, जब फ़ेडरलिज़्म को बुलडोज़र से दबाया जा रहा है, इस मुश्किल समय में हमें अपने संविधान से मिलने वाले बहुमूल्य दिशा निर्देशों की रक्षा करनी चाहिए।”
Today, on this Constitution Day, I pay my deepest respect and tribute to the great Constitution that we have, to the great document that binds us in India.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 26, 2025
I also pay my tribute today to the visionary framers of our Constitution, especially Dr. B. R. Ambedkar, its principal…
आज देश भर में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर चिट्ठी लिखी है।
संविधान दिवस के इस मौके पर नई दिल्ली में संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में एक समारोह आयोजित होना है। इस आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री और संसद सदस्य हिस्सा लेंगे।
Nation celebrates #SamvidhanDiwas today
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 26, 2025
The theme of this year's celebration is Hamara Samvidhan-Hamara Swabhiman.
President #DroupadiMurmu, Vice President C P Radhakrishnan, Prime Minister @narendramodi, Lok Sabha Speaker #OmBirla, Union Ministers and Members of Parliament… pic.twitter.com/VphBfak9Sr
पश्चिम बंगाल समेत भारत में 12 राज्यों में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) चल रहा है और ममता बनर्जी इसे लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी के साथ-साथ चुनाव आयोग पर निशाना साध रही हैं।
बीते दिन मंगलवार को ममता ने कोलकाता में एक रैली में कहा था, "बिहार में महागठबंधन एसआईआर के खेल को नहीं समझ सका। लेकिन यह बंगाल है, बिहार नहीं। हम पर हमला हुआ तो देश हिला देंगे। चुनाव के बाद मैं पूरे देश का दौरा करूंगी।"∎