झारखंड के देवघर में बस और ट्रक की टक्कर में कांवड़ यात्रियों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। देवघर के सदर एसडीओ और अस्पताल के डॉक्टर ने इसकी पुष्टि की है।
डॉक्टर ने बताया, "अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों को देवघर के ही एम्स में रेफर किया गया है, जबकि दो लोगों का इलाज अभी भी सदर अस्पताल देवघर में चल रहा है।"
आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 29, 2025
जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की…
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना पर दुख जताया है।
उन्होंने एक्स पर लिखा, "आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मौत की दुखद सूचना मिली है। ज़िला प्रशासन राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है।"
देवघर के सदर एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि इस हादसे की जानकारी सुबह चार से पांच बजे के बीच मिली।
उन्होंने बताया, "32 सीटर एक प्राइवेट बस कांवड़ियों को लेकर देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी। इस दौरान बस ने कंट्रोल खो दिया और वह ट्रक से टकराई। इसके बाद बस 100 से 200 फीट आगे रखे ईंट के ढेर से टकराई।"
#WATCH | Deoghar | SDO Sadar Ravi Kumar says, "The information about the accident was received at 4-5 am... A private bus, carrying pilgrims from Deoghar to visit Basukinath, lost control and collided with a truck. Furthermore, the bus lost its balance and collided with a brick… https://t.co/6xOpAIETd3 pic.twitter.com/F1DYm6nvvH
— ANI (@ANI) July 29, 2025
एसडीओ ने बताया, "हमें जो प्रथम ख़बर मिली है वह ये है कि ड्राइवर की आंख लग गई थी। सुबह का समय था कांवड़िए थके हुए थे और ड्राइवर भी थका हुआ था। उसे नींद आई और कंट्रोल खो दिया।"
उन्होंने बताया कि ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।
एसडीओ रवि कुमार ने कहा, "पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और कुल 23 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।"∎