KKK 13: ‘खतरों के खिलाड़ी 13' की ट्रॉफी के लिए छिड़ी जंग, जाने इन दो खिलाड़ियों में से कौन होगा विनर

October 10, 2023
KKK 13: ‘खतरों के खिलाड़ी 13' की ट्रॉफी के लिए छिड़ी जंग, जाने इन दो खिलाड़ियों में से कौन होगा विनर

Khatron Ke Khiladi 13: ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ अब अपने फाइनल राउंड में पहुंच गया है, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन की ट्रॉफी आखिर किसे मिलती है। रोहित शेट्टी इस शो को होस्ट कर रहे है, इस बार इस शो में खौफनाक जानवरों के स्टंट से लेकर रौंगटे खड़े कर देने वाली हाईट, पानी और बिजली के स्टंट तक देखने को मिले। साथ ही इस सीज़न के खिलाड़ियों ने भी अपने डर का सामना करने और स्टंट को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

जानें कौन हैं, 2 फाइनलिस्ट

खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में खतरनाक स्टंट करने के बाद, 14 खिलाड़ियों में से केवल 2 कंटेस्टेंट हैं जो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के फाइनलिस्ट बने हैं। बता दें कि इस शो के सेमीफाइनल में, एक डबल एविक्शन हुआ था जिसमें अर्चना गौतम और नायरा बनर्जी दोनो को बाहर जाना पड़ा। साथ ही शिव ठाकरे और रश्मित कौर भी इस शो से बाहर हो गए है। टॉप 3 में ऐश्वर्या शर्मा, डीनो जेम्स और अरिजीत तनेजा पहुंचे थे, वहीं रोहित शेट्टी के इस शो के फाइनलिस्ट में पहुंचने वाले टॉप 2 कंटेस्टेंट डिनो जेम्स और ऐश्वर्या शर्मा हैं।

डिनो जेम्स और ऐश्वर्या शर्मा इन दोनों 'खिलाड़ियों के बीच खतरों के खिलाड़ी 13' की ट्रॉफी के लिए कांटे की टक्कर होने वाली है, वहीं एक रिपोर्ट की मानें तो इस सीजन के विनर डीनो जेम्स बने हैं. फिलहाल अभी तक मेकर्स की तरफ से इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नही आया है।

कब देखें फाइनल एपिसोड

खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का ग्रैंड फिनाले शनिवार यानि 14 अक्टूबर, 2023 को देखा जा सकता है, ये फाइनल एपिसोड कलर्स टीवी पर रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा। आप एपिसोड को उसी समय जियो सिनेमा पर भी देख सकते है।

EN