Parliament Winter Session 2025: संसद का शीतकालीन सत्र अगले महीने से शुरू होने जा रहा है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र आगामी 1 दिसंबर से चालू होगा, जो 19 दिसंबर तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होगा, जो 19 दिसंबर तक चलेगा। रिजिजू ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसदीय सत्र के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है।
किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "हम आशा करते हैं कि यह सत्र रचनात्मक और सार्थक साबित होगा, जो हमारे लोकतंत्र को मज़बूत करेगा और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।"
The Hon’ble President of India Smt. Droupadi Murmu ji has approved the proposal of the Government to convene the #WinterSession of #Parliament from 1st December 2025 to 19th December, 2025 (subject to exigencies of Parliamentary business).
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) November 8, 2025
Looking forward to a constructive &… pic.twitter.com/QtGZn3elvT
वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि शीतकालीन सत्र को छोटा रखा गया है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "संसद के शीतकालीन सत्र को असामान्य तौर पर छोटा रखा गया है और यह देरी से है। यह सत्र मात्र 15 वर्किंग डेज़ का होगा। इससे क्या संदेश दिया जा रहा है?"
It has just been announced that the Winter Session of Parliament will be from Dec 1st till 19th.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 8, 2025
This is unusually delayed and truncated. It will be just 15 working days. What is the message being conveyed? Clearly the Government has no business to transact, no Bills to get…
उन्होंने कहा, "साफ़ है कि सरकार के पास न तो कोई काम है, न ही कोई विधेयक पास करने के लिए है, और न ही किसी बहस की अनुमति है।"