राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रियंका गांधी का भी बयान आया, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को कटिहार जिले के कदवा की एक रैली में ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाया।
वोट चोरी की बात करते हुए उन्होंने इसके लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्तों विवेक जोशी और एसएस संधू को जिम्मेदार ठहराया।
उनका कहना है कि, ‘’कुछ लोग देश में ‘वोट चोरी’ कर रहे हैं। उन्हें तीन लोगों का साथ मिल रहा है। ये हैं ज्ञानेश कुमार, विवेक जोशी और एसएस संधू। ये तीनों चुनाव आयोग के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। ये अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हैं। इन्होंने बिहार में 65 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए हैं। क्या इन्हें अपने पदों के पीछे छिपने दिया जाना चाहिए?’’
संबंधित खबरें
VIDEO | Kadwa, Bihar: Congress MP Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi), addressing a public meeting, says, “In 'vote chori', they are being accompanied by three other people – they are Gyanesh Kumar, Vivek Joshi, and SS Sandhu. These three are the seniormost officers of the… pic.twitter.com/F2lE1sl1WT
— Press Trust of India (@PTI_News) November 8, 2025
उन्होंने कहा, ‘’क्या यह ठीक है कि ये रिटायरमेंट के बाद आराम से ज़िंदगी बिताएं? क्या लोगों को इन्हें भूल जाना चाहिए? जिन्होंने संविधान और देश से विश्वासघात किया है, क्या लोगों को उन्हें भूलना चाहिए या याद रखना चाहिए? आपको इन तीनों के नाम पीएम मोदी और अमित शाह के साथ याद रखने चाहिए।’’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ब्राज़ील की महिला का नाम हरियाणा की वोटर लिस्ट में होने का दावा किया। इससे इतर प्रशांत किशोर ने भी इस पर अपना बयान दिया।