लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बीते दिनों से एक अच्छे विपक्षी नेता की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जहां वे लगा तार लोकतान्त्रिक ढंग से सत्ता पक्ष से लगातार सवाल कर रहे हैं, बीते दिनों वोट चोरी होने की कोन्फ़्रेंके में उन्होंने कई सवाल उठाए उसी कड़ी में शनिवार को एक बार फिर 'वोट चोरी' से जुड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर आरोप लगाया कि कर्नाटक सीआईडी को वह जानकारी नहीं दे रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा, "प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हमने जो कुछ भी दिखाया वो ब्लैक एंड व्हाइट सबूत हैं। कर्नाटक में सीआईडी की एक जांच चल रही है। सीआईडी ने ख़ास तौर पर उन फ़ोन नंबरों की जानकारी मांगी है जिनका इस्तेमाल 'वोट चोरी' के लिए किया गया था।"
VIDEO | Wayanad, Kerala: Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) on his vote theft allegations, says, "There's black and white proof. There is a CID investigation going on in Karnataka. The CID has specifically asked for information on phone numbers that have… pic.twitter.com/jwvL2O3vkO
— Press Trust of India (@PTI_News) September 20, 2025
राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर आरोप लगाते हुए कहा, "ज्ञानेश कुमार सीईसी (मुख्य चुनाव आयुक्त) हैं और वे वह जानकारी नहीं दे रहे हैं, जो कर्नाटक सीआईडी मांग रही है। सीईसी के ख़िलाफ़ इससे बड़ा आरोप कुछ भी नहीं हो सकता। पुलिस जानकारी मांग रही है और भारत के चुनाव आयुक्त नहीं दे रहे हैं।"
उन्होंने एक बार फिर 'वोट चोरी' को लेकर दावा करते हुए कहा, "हमने महादेवपुरा और नालंद में करके दिखाया है। अब हम इसे ऐसे दिखाने जा रहे हैं जिसके बाद भारत में किसी के भी मन में कोई शंका नहीं रहेगी कि नरेंद्र मोदी जी ने 'वोट चोरी' की है।"
कांग्रेस नेता ने कहा, "मैंने पहले भी कहा है, हम एक ऐसा 'हाइड्रोजन बम' रिवील करने जा रहे हैं जो स्थिति को पूरी तरह से बदल देगा, क्योंकि हम जो कह रहे हैं हमारे पास उसके पक्के सबूत हैं। हमारे पास ब्लैक एंड व्हाइट सबूत हैं।"
राहुल गांधी बीते कुछ महीने से 'वोट चोरी' के आरोप लगा रहे हैं। उनके इन आरोपों पर चुनाव आयोग ने स्पष्टीकरण भी दिया था।