बिहार की ओर स्पेशल ट्रेन को लेकर सांसद कपिल सिब्बल को जवाब मिलने के बाद एक बार फिर कपिल सिब्बल ने अपने आरोप को दोहराया है।
उन्होंने कहा, “ये कोई जवाब नहीं देंगे। अब साफ़ ज़ाहिर है कि ये ट्रेन केवल बीजेपी के वोटर्स को करनाल से ले जा रही थी...और उसका पैसा बीजेपी दे रही थी। वो ख़ुद कह रहे थे। वो कह रहे थे कि सैनी जी हमें भिजवा रहे हैं।”
My Press Conference with proof on response from the Ministry of Railways.
— Kapil Sibal (@KapilSibal) November 10, 2025
Full Video link 👇https://t.co/INaXSR14x2 pic.twitter.com/bi4wvMy1Wd
कपिल की ओर से उनके सोशल मीडिया पेज पर एक विडिओ शेयर कीयअ गया है जिसमें वे रेल्वे पर लगे आरोपों पर ही बात कर रहे हैं।
सिब्बल ने कहा, “जो मैंने कल कहा था वो सच निकला कि इन्होंने ट्रेन चलवाई और इसलिए चलवाई कि बीजेपी के जो समर्थक हैं, चाहे वो वहां (बिहार) के वोटर हों या नहीं, वहाँ वोट डालने जा रहे हैं...यह रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट में करप्ट प्रैक्टिस बनती है।”
रविवार को सिब्बल ने दावा किया था कि बिहार चुनाव के लिए हरियाणा से क़रीब छह हज़ार लोगों को चार स्पेशल ट्रेनों के ज़रिए बिहार पहुंचाया गया।
कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया, "ये लोग या तो बिहार से हैं इसलिए वहाँ वोट करने गए या इन्हें भेजा गया है। अगर ये सही मतदाता हैं तो ख़ुद से ट्रेन लेकर जाएंगे। इन्हें स्पेशल ट्रेन की ज़रूरत नहीं है।"
कपिल सिब्बल के इस आरोप पर रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए जवाब दिया।
रेल मंत्रालय ने बताया, "इस त्योहारी सीज़न में रेलवे 12 हज़ार स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इनमें से 10,700 ट्रेनों का समय निर्धारित है, जबकि क़रीब दो हज़ार ट्रेनों का समय निर्धारित नहीं है।"
This festival season Railways is running 12,000 special trains. 10,700 special trains are scheduled. And about 2000 trains are unscheduled. We are operating war rooms at three levels, divisional, zonal, and Railway board level. Whenever there is a sudden rush of passengers at… https://t.co/98VYO63k9C
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 9, 2025
रेलवे के बयान में कहा गया, "रेलवे तीन स्तर पर वॉर रूम संचालित कर रहा है- मंडल, ज़ोन और रेलवे बोर्ड। जब भी किसी स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ती है, तो ऐसे वक़्त पर जिन ट्रेनों का समय निर्धारित नहीं है वे तुरंत चलाई जाती हैं।"∎