मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की रविवार को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर चुनाव विश्लेषक और राजनीतिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने सवाल उठाए हैं।वो 10 सवाल जो आज प्रेस कांफ्रेंस में पूछे गए लेकिन जिनका कोई सीधा जवाब नहीं मिला (अगर आपको जवाब समझ आया हो तो बता दीजिएगा। जो मुझसे छूट गए हों वो आप जोड़ दीजिएगा):
उन्होंने एक्स पर दस सवालों को पोस्ट करते हुए लिखा, "प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये दस सवाल पूछे गए लेकिन इनका कोई सीधा जवाब नहीं मिला है।"
वो 10 सवाल जो आज प्रेस कांफ्रेंस में पूछे गए लेकिन जिनका कोई सीधा जवाब नहीं मिला (अगर आपको जवाब समझ आया हो तो बता दीजिएगा। जो मुझसे छूट गए हों वो आप जोड़ दीजिएगा):
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) August 17, 2025
* राहुल गांधी से एफिडेविट मांगा तो अनुराग ठाकुर से क्यों नहीं?
* समाजवादी पार्टी ने जो एफिडेविट दिया था उसकी जांच… https://t.co/aSzTWEeXsA
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विपक्ष बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) पर 'भ्रम फैलाने की कोशिश' कर रहा है। उन्होंने कहा, "ज़मीनी स्तर पर सभी मतदाता, सभी राजनीतिक दल और सभी बूथ लेवल ऑफिसर्स मिलकर पारदर्शी तरीके से काम कर रहे हैं।"