बिहार के दो युवाओं पर दिया पीएम मोदी ने बयान, बोले 'झूठ की दुकान...'

October 30, 2025
बिहार के दो युवाओं पर दिया पीएम मोदी ने बयान, बोले 'झूठ की दुकान...'

बिहार चुनाव को लेकर सभी के बयानों के बीच इस बार पीएम मोदी का बयान आया है, पीएम मोदी ने बिहार चुनाव प्रचार के दौरान आरोप लगाया है कि 'दो युवाओं की एक जोड़ी जो ख़ुद को युवराज समझती है, उन्होंने झूठे वादों की दुकान खोली हुई है।'

वे इशारा सीधे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव की ओर था।

उन्होंने कहा, "इनमें से एक युवराज देश के सबसे भ्रष्ट परिवार से है, जबकि दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार से है। दोनों ही इस वक़्त करोड़ों के घोटाले में ज़मानत पर बाहर हैं।"

पीएम मोदी ने मुज़फ़्फ़रपुर की एक चुनावी सभा में दावा कर दिया है कि पूरे बिहार राज्य में बीजेपी और एनडीए के पक्ष में जबरदस्त लहर है। उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर 'छठी मैया के अपमान' का आरोप भी लगाया है।

संबंधित खबरें

बिहार चुनाव के चलते इस साल की छठ पूरे देश में चर्चित रही, छठ, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश का बड़ा त्योहार होता है. इस साल का छठ पर्व संपन्न हो चुका है, लेकन इस मुद्दे पर बिहार से लेकर दिल्ली तक कई तरह के बयान और विवाद देखने को मिले हैं। लेकिन ये जानना बहुत रोचक होगा की बिहार में किसकी सरकार? कौन बैठेगा, सीएम की कुर्सी पर।

पीएम मोदी ने कहा, "ये कांग्रेस और ये आरजेडी के लोग छठी मैया का अपमान कर रहे हैं। आप मुझे बताइए क्या कोई कभी चुनाव में वोट मांगने के लिए छठी मैया का अपमान कर सकता है? क्या ऐसा अपमान बिहार सहन करेगा?.. "

उन्होंने कहा, "आरजेडी-कांग्रेस.. कैसी बेशर्मी से बोल रहे हैं। उनके लिए तो छठी मैया की पूजा एक ड्रामा है, नौटंकी है।"

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि बिहार की जनता ने हर चुनाव में एनडीए को भरपूर आशीर्वाद दिया है।

EN