वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने दोनों चैंपियन जैस्मिन लंबोरिया और मीनाक्षी हुड्डा भारत पहुंच गई हैं। दोनों का नई दिल्ली एयरपोर्ट पर ज़ोरदार स्वागत भी हुआ।
मीडिया से बातचीत में जैस्मिन लंबोरिया ने कहा, "काफ़ी अच्छा लग रहा है। मैं दो बार मेडल से चूकी, और अब गोल्ड से वापसी की है तो काफ़ी अच्छा लग रहा है।"
VIDEO | Delhi: Indian boxer Jaismine Lamboria, who won the gold medal in the Women’s 57 kg (featherweight) category at the World Boxing Championships, says, “It feels good and winning a gold medal in itself is a matter of immense happiness. My coaches have helped me a lot in… pic.twitter.com/nITBx3mRAQ
— Press Trust of India (@PTI_News) September 16, 2025
जैस्मिन ने कहा कि कोच, आर्मी के कोच और मिशन ओलंपिक विंग ने उनके गेम को सुधारने में बहुत मदद की।
वहीं मीनाक्षी हुड्डा ने कहा, "मैं बहुत ज़्यादा ख़ुश हूं। देश के लिए मैंने गोल्ड मेडल जीता, मैं सभी देशवासियों को धन्यवाद करना चाहती हूं सभी ने मेरे लिए प्रार्थना की।"
VIDEO | New Delhi: Indian boxer Minakshi Hooda, who won the gold medal in the Women’s 48 kg category at the 2025 World Boxing Championships, received a grand reception on her arrival in India. She says, “I thank all my countrymen for their prayers and best wishes. The World Cup… pic.twitter.com/7bXwX3EM1J
— Press Trust of India (@PTI_News) September 16, 2025
मीनाक्षी ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य विश्व कप में मेडल जीतना है। उन्होंने कहा, "नवंबर में नोएडा में विश्व कप होने वाला है. मुझे उसमें गोल्ड मेडल जीतना है और देश का नाम रोशन करना है।"
इंग्लैंड के लिवरपूल में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जैस्मिन लंबोरिया ने 57 किलोग्राम वर्ग में, जबकि मीनाक्षी हुड्डा ने 48 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है।