आईसीसी ने अमेरिकी की सदस्यता की रद्द, बताई ये वजहें!

September 24, 2025
आईसीसी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अमेरिका की सदस्यता रद्द करते हुए कहा है कि निलंबन की वजहों पर आईसीसी ने कहा कि यूएसए क्रिकेट ने सदस्य के तौर पर अपने दायित्वों का बार-बार और लगातार उल्लंघन किया है।

आईसीसी का कहना है कि  उन्होंने यह कदम खिलाड़ियों की सुरक्षा और क्रिकेट को ओलंपिक में ले जाने के नजरिए से उठाया है।

यह फ़ैसला आईसीसी बोर्ड ने मंगलवार को एक बैठक में लिया गया।

बयान में आईसीसी ने कहा, "पिछले एक साल में संगठन के कामकाज की गहन समीक्षा और संबंधित पक्षों के साथ व्यापक बातचीत के बाद, आज तत्काल प्रभाव से यूएसए क्रिकेट की सदस्यता निलंबित करने का फ़ैसला लिया गया है।"

हालांकि, आईसीसी का कहना है की इस खिलाड़ियों ओर खेल बचाए रखने की भावना से ये फैसला लिया गया है। आईसीसी ने कहा कि उसकी प्राथमिकता रहेगी कि इस निलंबन से खिलाड़ियों और खेल पर कोई असर न पड़े।

आईसीसी ने यह भी बताया कि अमेरिका की राष्ट्रीय टीमें आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा लेती रहेंगी, जिसमें लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक गेम्स की तैयारियां भी शामिल हैं।

निलंबन की वजहों पर आईसीसी ने कहा कि यूएसए क्रिकेट ने सदस्य के तौर पर अपने दायित्वों का बार-बार और लगातार उल्लंघन किया है।

इनमें प्रशासनिक ढांचा लागू करने में नाकामी, यूनाइटेड स्टेट्स ओलंपिक और पैरालंपिक कमेटी से नेशनल गवर्निंग बॉडी का दर्जा पाने की दिशा में कोई प्रगति न करना और ऐसे गंभीर क़दम उठाना शामिल हैं, जिनसे अमेरिका और दुनियाभर में क्रिकेट की साख को नुक़सान पहुंचा है।∎

EN